pub-7443694812611045 ऑटो ट्रांसफार्मर में घुसा, बडा हादसा टला |देखना यह होगा कि यह हादसे के बाद प्रशासन चेतता है या नही - Agnichakra

ऑटो ट्रांसफार्मर में घुसा, बडा हादसा टला |देखना यह होगा कि यह हादसे के बाद प्रशासन चेतता है या नही

शिवपुरी। झांसी तिराहे पर आज सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे विद्युत डीपी में घुस गया जिससे वहां अफरा तफरी मच गई, लेकिन घटना का सुखद पहलू यह रहा कि ट्रांसफार्मर से करंट नहीं आया नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बमुश्किल ऑटो को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार गुना बायपास से ऑटो क्रमांक एमपी 33 आर 1953 झांसी तिराहे की ओर जा रहा था तभी वर्मा कॉलोनी के पास सडक़ पर लगी एक डीपी में ऑटो अचानक आकर घुस गया जिससे वहां तेज आवाज हुई तो आसपास के दुकानदार और वहां से गुजर रहे लोग डर गए। जब उन्होंने देखा कि ऑटो डीपी में घुस गई है जिससे लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।
घटना के बाद ऑटो का चालक ऑटो से बाहर निकलकर आया इसके बाद उसने एक बाइक चालक को पकड़ लिया और उसे घटना का जिम्मेदार मानते हुए उससे बहस करने लगा जब लोगों ने ऑटो चालक को समझाकर ऑटो वहां से निकालने के लिए कहा तब ऑटो चालक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ऑटो को वहां से निकालकर सडक़ पर रखा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.