pub-7443694812611045 कोतवाली पुलिस ने किया जिला बदल आरोपी सट्टा किंग को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार | - Agnichakra

कोतवाली पुलिस ने किया जिला बदल आरोपी सट्टा किंग को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार |

                               



गुना। कोतवाली थाना प्रभारी अवनीत शर्मा द्वारा गठित टीम को मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम थाने से रवाना होकर हड्डी मील पहुंची जहां महमूद पुत्र युसूफ बैग उम्र 40 साल निवासी तलैया मोहल्ला को घेराबंदी कर पकड़ा एवं उसके कब्जे से अवैध धारदार हथियार भी जप्त किया गया यह गुना शहर में सट्टा किंग के नाम से भी मशहूर है वह लंबे समय से जुड़ा सट्टा व खाई बाजी का काम करता है इस पर कोतवाली में करीब 16 अपराध दर्ज है जिस पर से जिला कलेक्टर द्वारा आरोपी को जिला बदर किया गया था आरोपी द्वारा कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया
सराहनीय कार्रवाई में गठित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.