खबर का असर। रेवीज के इंजेक्शन के एवज में रूपए मांगने वाले फार्मासिस्ट को SDM ने हटाया | अग्निचक्र न्यूज का एक बार फिर बड़ी कार्यवाई।
शिवपुरी। एक बार फिर से अग्निचक्र मीडिया हॉउस की खबर का बडा असर हुआ है। बीते रोज एक खबर प्रकाशन के मामले को गंभीरता से लेते हुए कोलारस एस डी एम आशीष तिवारी आईएएस ने उक्त फार्मासिस्ट को उप स्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा से हटा दिया है।
विदित हो कि बीते रोज लीला बाई चंदेल पत्नि कोमलराम चंदेल उम्र 50 साल निवासी लुकवासा को आज पागल कुत्ते ने काट लिया। जिसपर लीलाबाई का बेटा दुर्गेश चंदेल महिला को लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा में गया। जहां महिला को ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट ने रेवीज का इंजेक्शन न होने की बात कहकर जिला चिकित्सालय शिवपुरी जाने की बात कही।
पीडित का आरोप लगाया था कि उसने फार्मास्टि से कहा कि वह इस इंजेक्शन को यही लगा दे जिससे उन्हें शिवपुरी नही जाना पडेगा तो उक्त फार्मास्टि ने उससे उक्त इंजेक्शन को बाजार से मंगाने की बात कही। और इसके एबज में 170 रूपए की मांग की। बात बनती देख युवक ने 150 रूपए देकर इंजेक्शन तो लगवा लिया और तत्काल उक्त पूरे मामले से मीडिया को अबगत कराया। मीडिया चिकित्सालय पहुंची और पता किया तो सामने आया कि उक्त फार्मासिस्ट ने ही अस्पताल में 10 इंजेक्शन का स्टॉक बताया।
इस मामले की सूचना पर मीडिया मौके पर पहुंची और ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट देवेन्द्र राठौर से बातचीत की तो वह मीडिया का कैमरा देखकर भागने लगा। इस मामले को लेकर मीडिया ने उक्त मामले को मां को पागल कुत्ते ने काटा, Rabies के इंजेक्शन का मौलभाव,MEDIA को देखकर सरका,देखे ।।
इस मामले में एसडीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया। जिसपर बीएमओ अल्का त्रिवेदी ने उक्त मामले में दोषी पाए गए फार्मासिस्ट देवेन्द्र राठौर को लुकवासा केन्द्र से हटाकर कोलारस भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं