pub-7443694812611045 SP ने फिर बदले तीन थानों के प्रभारी, कृपाल सिंह को सौंपी सतनवाडा की कमान | मामला समझ से परे#दीनबन्धु सिंह तौमर 6 माह के अंदर अनेक बार फेर बदल बिना किसी पुलिसिंग मिस्टिक में - Agnichakra

SP ने फिर बदले तीन थानों के प्रभारी, कृपाल सिंह को सौंपी सतनवाडा की कमान | मामला समझ से परे#दीनबन्धु सिंह तौमर 6 माह के अंदर अनेक बार फेर बदल बिना किसी पुलिसिंग मिस्टिक में

शिवपुरी। शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर ने बदरवास, सतनवाड़ा और सुभाषपुरा के थाना प्रभारी बदल दिए हैं। इसके चलते कृपाल सिंह राठौर को सतनवाड़ा की कमान सौंपी है। सतनवाडा थाना प्रभारी गोपाल चौबे को सुभाषपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है। वही सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव को पुलिस लाईन अटैच किया है। इसी के साथ बदरवास थाना प्रभारी दीनबंधु सिंह तोमर को बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.