pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग न्यूज := शराब पीकर टीआई ने फरियादी से की अभद्रता, SP ने किया लाइन अटेच | - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग न्यूज := शराब पीकर टीआई ने फरियादी से की अभद्रता, SP ने किया लाइन अटेच |


ग्वालियर। जिले के पनिहार थाना टी आई द्वारा शराब पीकर फरियादियों के साथ अभद्रता करने वीडियो सामने आया है ,फरियादी ने इस बात की शिकायत एसपी को भी की इसके बाद एसपी ने एसडीओपी को भेजकर मामले की तस्दीक कराई मामले को सही पाने पर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है ।दरअसल गुरुवार शाम तिगरा गांव के रहने वाले राम प्रकाश यादव का झगड़ा पड़ोसी कल्याण यादव से हो गया था जिसकी फरियाद लेकर वह थाना प्रभारी संतोष भारती के पास पहुंचे थे क्योंकि थाना प्रभारी ने शराब पी रखी थी इसीलिए वह फरियादी से अपशब्द कहने लगे और वहां से भाग जाने की बात कही जिसके बाद फरियादी ने ही उनका वीडियो बना लिया और एसपी को शिकायत कर दी।एसपी ने जब शिकायत के बाद एसडीओपी को थाने भेजा तो थाना प्रभारी एसडीओपी से ही उलझ गए और कहने लगे डीआईजी से बात कर लो ।काफी समझा इसके बाद थाना प्रभारी थाने से बाहर गए ।एसपी ने तत्काल प्रभाव से उनको लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की जांच एडिशनल एसपी देहात को सौंप दी है। एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि जांच में जिस तरीके के तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.