pub-7443694812611045 खाते से गायब हुए 2 लाख 7 हजार-।धड़कन तेज ।मामला दर्ज - Agnichakra

खाते से गायब हुए 2 लाख 7 हजार-।धड़कन तेज ।मामला दर्ज

शिवपुरी। खनियांधाना के ग्राम पडरा मजरा निदानपुर में रहने वाले कल्याणसिंह लोधी के ग्रामीण बैंक के खाते से 2 लाख 7 हजार रुपए की राशि गायब हो गई। पीड़ित ने उक्त राशि अपनी बेटी के विवाह के लिए खाते में जमा कर रखी थी जिसकी जानकारी उसे बीते रोज उस समय लगी जब वह बैंक से रुपए निकालने पहुंचा। यहां उसके खाते से वह राशि गायब थी और अलग-अलग तारीखों में रुपयों का आहरण किया गया था, लेकिन यह पता नहीं चला कि उक्त रुपए किसने आहरित किए हैं। मामले में पुलिस को आवेदन दिया है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.