अग्निचक्र मीडिया हॉउस की न्यूज का एक बार फिर बड़ा खबर का असर हुआ है।। ।।✒ काफी अटकलों के बाद एसडीएम की जाँच टीम अचानक रन्नौद आदिवासी छात्रावास पहुंचे, अधीक्षक रसोइया मार्किट में घूमते मिले फिर कॉल कर बुलाया ।।।।✒सबालिया पॉइंट बॉक्स क्या 20 बर्ष से अधिक जमे हुए छात्रावास अधीक्षक रमेश इंडोलिया को एक जगह इतने समय रहना ठीक है या नही बच्चों का भी मन भर गया है बच्चों का भी मानना है हमारा काफी सदस्य का टाइम पूरा हो गया हम तो कुछ दिन बाद यह रन्नौद छात्रवास से चले जायेंगे परन्तु आगे आने वाले छात्रवास में बच्चों को यह अधीक्षक ठीक नहीं रहेंगे नाही रसोईया इनको जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए ।।।(सबाल जबाब में घिर गए कोलारस एसडीएम बात बात में बोल गए नास्ते में दिक्कत थी जबकि बच्चों को खाना टाइम पर मिल रहा है श्रीमान जी ने यह गौर नही फ़रमाया कि खाना बना कौन रहा था और देख रेख कौन कर रहा था जबकि यह सब जिम्मेदारी किसकी है ।।) यह बातो से साफ लग रहा है कि अपने ही स्टाफ समझकर उनकी गलती पर पर्दा डाल कर कहि न कहि जांच को कुछ अलग एंगल से बनया है या पेश हो चुकी है जांच रिपोर्ट। कार्यवाई की जद से बचाया जा रहा है।
अग्निचक्र मीडिया हॉउस की न्यूज का एक बार फिर बड़ा खबर का असर हुआ है।।
काफी अटकलों के बाद एसडीएम की जाँच टीम अचानक रन्नौद आदिवासी छात्रावास पहुंचे, अधीक्षक रसोइया मार्किट में घूमते मिले फिर कॉल कर बुलाया ।।
मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद मोहम्मद फरहान काजी := उप तहसील रन्नौद के छात्रवास में अनिमिताओ को लेकर अग्निचक्र मीडिया हॉउस में खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया था जिसे लेकर।।
कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी के मामला समक्ष लाया गया था एसडीएम की थीम टीम अचानक आदिवासी छात्रावास जा पहुंचे।।
रन्नौद तहसील के पीछे ही स्थित आदिवासी छात्रावास का एसडीएम की टीम बुधवार 1 बज कर 30 मिनिट पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां अधीक्षक रसोइया नदारद मिले थे बाद में उनको बुलाया गया और नियमित बैठने के आदेशित किया और खानपान की व्यवस्थाओं को ठीक रखने के निर्देश दिए आगे ऐसा मामला आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
सबालिया पॉइंट बॉक्स
क्या 20 बर्ष से अधिक जमे हुए छात्रावास अधीक्षक रमेश इंडोलिया को एक जगह इतने समय रहना ठीक है या नही बच्चों का भी मन भर गया है बच्चों का भी मानना है हमारा काफी सदस्य का टाइम पूरा हो गया हम तो कुछ दिन बाद यह रन्नौद छात्रवास से चले जायेंगे परन्तु आगे आने वाले छात्रवास में बच्चों को यह अधीक्षक ठीक नहीं रहेंगे नाही रसोईया इनको जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए ।।
वहीं 50 सीटर छात्रवास में विद्यार्थियों की संख्या से 8 बच्चे ही मिले।।
इनका कहना है कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी (आई ए एस)
आज हमने नायव तहसीलदार व आर आई को भेजा छात्रवास में चेक कर बाया तो उन्होंने बताया कि नास्ते में दिक्कत थी बाकि सब ठीक है मेरे सुनने में आया है अधीक्षक और रसोइया कहीं गए हुए थे इस प्रकार की स्थिति बनी अब ठीक है आगे इस तरह की कोई मामले आये तो कार्यवाई करूँगा अभी रिटर्न रिपोर्ट आई नहीं है बाद में दिखाता हूं।
(सबाल जबाब में घिर गए कोलारस एसडीएम बात बात में बोल गए नास्ते में दिक्कत थी जबकि बच्चों को खाना टाइम पर मिल रहा है श्रीमान जी ने यह गौर नही फ़रमाया कि खाना बना कौन रहा था और देख रेख कौन कर रहा था जबकि यह सब जिम्मेदारी किसकी है ।।)
यह बातो से साफ लग रहा है कि अपने ही स्टाफ समझकर उनकी गलती पर पर्दा डाल कर कहि न कहि जांच को कुछ अलग एंगल से बनया है या पेश हो चुकी है जांच रिपोर्ट।
कार्यवाई की जद से बचाया जा रहा है।
इनका कहना है
सतेंद्र गुर्जर नायव तहसीलदार रन्नौद
जी हाँ हमने आज छात्रवास जा कर चेक किया हम वहाँ पहुचे तो छात्रवास अधीक्षक व रसोईया नही थे कहि रोड पर घूम रहे थे बाद में हमने उनको बुला कर समझाइश दी और खानपान की व्यवस्था ठीक है





कोई टिप्पणी नहीं