पिछोर में खेत में चल रहा था जुए का फड,पांच जुआरीयों से 40 हजार जप्त । मामला दर्ज✒सूत्रो की माने तो रन्नौद में भी जमकर जुआ खिलबाया जा रहा है व सट्टा की लाइन लग पर्ची काटी जा रही दिन के उजाले में यह सब चल रहा है पुलिस प्रशासन को दिख नही रहा है पुलिस सूत्रो से उक्त फड़ पर कर रखी है सेटिंग ....... खालिस्तान ...........डॉट
शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर के ग्राम बदरवास में एक खेत पर चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से 5 जुआरियों को 39 हजार 700 रूपए और एक ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है। जुआरी गांव में स्थित किशनलाल जाटव के बटियावाला नयाकुंआ पर जुआ खेल रहे थे।
जिन जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें संजीव पुत्र हजरत लोधी, जितेंद्र पुत्र रामनिवास पाठक निवासीगण पिछोर, केदार पुत्र गोकुल प्रसाद लोधी निवासी ग्राम नाद, जितेंद्र पुुत्र प्यारेराजा निवासी करारखेड़ा, हरिराम पुत्र बैजनाथ लोधी निवासी नयाखेड़ा भौंती शामिल हैं। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कायमी कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं