,,,सिर से लेकर गर्दन तक के मेन रोड पर बिखरे टुकड़े ही टुकड़े किसी की हिम्मत नही हुई घटना को देख पास पहुचने की,,,,,,✒ट्रक ने बाइक सवार में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल-।जिले की सबसे बड़ी और दिल दहलाने वाली घटना ✒ वीडियो भी जरूर देखे
कोलारस। नगर के जगतपुर चौराहे पर ट्रक चालक ने बाइक सवारों में मारी पीछे से टक्कर मार दी। घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार जगतपुर चौराहे पर शनिवार रात 10 बजे के लगभग बदरबास तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापहरवाही चलाते हुए पीछे से दो बाइक सवारों में टक्कर मार जिसमें मांगीलाल लाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया जिससे धड़ से सिर अलग हो गया घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दूसरा मातादीन जाटव निवासी कोलारस गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। हादसा इतना गंभीर था ट्रक के आगे हिस्से में बाइक फस गई जो लगभग 500 मीटर तक घिसटती सब्जी मंडी तक फसकर आई पुलिस मामले की जांच में जुटी ।।

कोई टिप्पणी नहीं