pub-7443694812611045 अग्निचक्र मीडिया हॉउस की लगातार खबरों से जिम्मेदार महकमा आया हरकत में#मीडिया हॉउस की खबर का बड़ा असर देखने को मिला,,,,✒एरियर भुगतान के लिऐ दस परसेंट राशि की माग करने बाला बाबू हुआ निलंबित। वीडियो में साफ तौर पर पैसे मांग की जा रही थी गांव की भाषा में कहे खपरा भर कर गुह की मांग पर व अग्निचक्र न्यूज की खबरों से तत्काल प्रभाब से निलंबित किया गया ।। - Agnichakra

अग्निचक्र मीडिया हॉउस की लगातार खबरों से जिम्मेदार महकमा आया हरकत में#मीडिया हॉउस की खबर का बड़ा असर देखने को मिला,,,,✒एरियर भुगतान के लिऐ दस परसेंट राशि की माग करने बाला बाबू हुआ निलंबित। वीडियो में साफ तौर पर पैसे मांग की जा रही थी गांव की भाषा में कहे खपरा भर कर गुह की मांग पर व अग्निचक्र न्यूज की खबरों से तत्काल प्रभाब से निलंबित किया गया ।।


अग्निचक्र मीडिया हॉउस की लगातार खबरों से जिम्मेदार महकमा आया हरकत में#मीडिया हॉउस की खबर का बड़ा असर देखने को मिला,,,,✒एरियर भुगतान के लिऐ दस परसेंट राशि की माग करने बाला बाबू हुआ निलंबित। वीडियो में साफ तौर पर पैसे मांग की जा रही थी गांव की भाषा में कहे खपरा भर कर गुह की मांग पर व अग्निचक्र न्यूज की खबरों से तत्काल प्रभाब से  निलंबित किया गया ।।



शिवपुरी / रन्नौद : बदरवास शिक्षा कार्यालय मैं पदस्त बाबू को कलेक्टर ने किया तत्काल प्रभाब से निलंबित।जानकारी के लिए बाता दे कि शिक्षा विभाग बदरवास में पदस्थ बाबू कांति कुमार मिश्रा के द्वारा पन्द्रह माह  बीत जाने पर एरियर भुगतान नही किया जा रहा था जबकि  भुगतान के एबज में  सेवानिवृत् सहायक शिक्षक से दस परसेंट राशि मांग की जा रही थी कांति कुमार मिश्रा बाबू का मांग करते हुए एक वीडियो भी सामने आया था जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई कलेक्टर द्वारा सम्बंधित बाबू को कार्य मैं लापरवाही बरतने एवं भुगतान के एबज मैं मन चाही धनराशि मांग के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया संबधित बाबू का जवाव समाधान ना पाये जाने पर तत्काल प्रभाब से निलाम्बित कर दिया गया है।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.