बड़े हर्ष उल्लास के साथ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई कई बड़े समाज सेवियों ने जयंती समारोह में भाग लिया।
मोहम्मद फरहान काजी अग्निचक्र मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद।कोलारस अनुविभाग के तहत रन्नौद थाने के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़ी ही धूम धाम हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व पटवारी के पुत्र कौशल शर्मा द्वारा संविधान निर्माता अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भव्य श्रद्धांजलि दी गई
साथ ही श्री शर्मा ने प्रतिमा पर खड़े होकर उद्बोधन देते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वह डॉ. अंबेडकर साहब के आदर्शों पर चलें तथा अपने समाज की उन्नति में सहभागिता निभाएं और उनके बताए मार्ग पर चलना ही हम सबके लिए उनको सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। बाबा साहब ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस जयंती के अवसर पर ब्रजालाल जाटव. बलराम. ( उर्फ़ बबलू खटीक) विजय .राम जाटव .करौरी जाटव. आदि समाज के लोग मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं