अमोला पुलिस की रेत माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही कोपरा उत्तखनन करते एक जेसीबी सहित तीन डम्फर अमोलपठा क्षेत्र में पकड़े
शिवपुरी /करैरा :- शिवपुरी जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए अपने थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्तखनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिये थे । उन निर्देशो के बाद शिवपुरी जिले में उत्तखनन पर 100% लगाम देखने को भी मिलने लगा । लेकिन बीते कुछ दिनो से चोरी छुपे थरखेड़ा में अवैध उत्तखनन पुनः प्रारंभ हो गया । जिसकी मुखबिर द्वारा जानकारी अमोला थाना प्रभारी हुकुम सिंह मीणा को दी गई। जिस पर हुकुम सिंह मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर एवं करैरा एस डी ओ पी आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस की सँयुक्त टीमे बनाकर बताये गये स्थान सुबह तीन बजे पर छापा मारा तो एक जेसीबी एवं तीन डम्फर उत्तखनन करते मौके पर पाये गये । जिन्हें पुलिस द्वारा मौके से जब्त कर अमोला थाने लाया गया एवं संपूर्ण प्रकरण में पुलिस अधीक्षक से मार्गदर्शन लेकर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से अमोला थाना प्रभारी हुकुम सिंह मीणा,सतेंद्र मिश्रा,आलोक जैन,संजीव श्रीवास्तव,शैलेंद्र पाल,नरेंद्र पाल ,अनिल यादव आदि की मुख्य भूमिका रही।।

कोई टिप्पणी नहीं