pub-7443694812611045 बस संचालक की दबंगों ने की मारपीट-। - Agnichakra

बस संचालक की दबंगों ने की मारपीट-।

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत बस संचालक की दाे दबंगों ने मारपीट कर दी। बस संचालक ने बताया कि उक्त दोनों युवक उसकी दुकान पर आए और गाली-गलौंज
करते हुए मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शैलेन्द्र चौहान पुत्र चंद्रकुमार चौहान निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह पोहरी बस स्टैंड से बसों का संचालन करता है। चौहान ने बताया कि 31 मार्च को बैठा हुआ था तभी
सतेंद्र भदौरिया एवं चुनमुन भदौरिया आए और उसके साथ अकारण ही गाली-गलौंज
करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो डंडों व लोहे की रोड से मारपीट कर दी जिससे वह चोटिल हो गया। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग गए। इसके बाद वह थाने आया और मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.