pub-7443694812611045 मीडिया हॉउस बिशेष रिपोर्ट :-✒ अग्निचक्र न्यूज का बड़ा असर/:- अग्निचक्र मीडिया हॉउस न्यूज की खबर का एक बड़ा असर 24 तारीख से नही था बारदाना जिसे लेकर अग्निचक्र द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था और माननीय कोलारस एसडीएम महोदय आशीष तिवारी के मामला संज्ञान में लाया तत्काल उन्होंने ट्रक लोड करवा कर रन्नौद के लिए रवाना किया लेकिन रन्नौद का दुर्भाग्य था जो इतना बारदाना आने के बाद भी पूरे किसानों को उपलब्ध नहीं हुआ फिर भी अग्निचक्र एवं नईदुनिया टीम किसान भाइयों के साथ हैं समय-समय पर न्याय मिलेगा - Agnichakra

मीडिया हॉउस बिशेष रिपोर्ट :-✒ अग्निचक्र न्यूज का बड़ा असर/:- अग्निचक्र मीडिया हॉउस न्यूज की खबर का एक बड़ा असर 24 तारीख से नही था बारदाना जिसे लेकर अग्निचक्र द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था और माननीय कोलारस एसडीएम महोदय आशीष तिवारी के मामला संज्ञान में लाया तत्काल उन्होंने ट्रक लोड करवा कर रन्नौद के लिए रवाना किया लेकिन रन्नौद का दुर्भाग्य था जो इतना बारदाना आने के बाद भी पूरे किसानों को उपलब्ध नहीं हुआ फिर भी अग्निचक्र एवं नईदुनिया टीम किसान भाइयों के साथ हैं समय-समय पर न्याय मिलेगा



रन्नौद।  /:- अग्निचक्र मीडिया हॉउस न्यूज की खबर का एक बड़ा असर 24 तारीख से नही था बारदाना जिसे  लेकर अग्निचक्र द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था और माननीय कोलारस एसडीएम महोदय आशीष तिवारी के मामला संज्ञान में लाया तत्काल उन्होंने ट्रक लोड करवा कर रन्नौद के लिए रवाना किया लेकिन रन्नौद का दुर्भाग्य था जो इतना बारदाना आने के बाद भी पूरे किसानों को  उपलब्ध नहीं हुआ फिर भी अग्निचक्र एवं नईदुनिया टीम किसान भाइयों के साथ हैं समय-समय पर न्याय मिलेगा



रन्नौद थाना में ही किसान गठान देख कर  चिकर घिन्नी हुए । किसानों ने वारदाने से भरे ट्रक को घेरा, पुलिस की निगरानी में बंटाने वारदाना आया था परन्तु बिना बर्दी लगे जवान की मौजूदगी में वटा बारदाना किसान की हिम्मत की दाट देना पड़ेगी थाने में से जित्ता बना ले गए गठान



रन्नौद:- शिवपुरी। रन्नौद खरीदी केंद्र पर वारदाना नही था। किसान परेशान हो रहे थे। प्रशासन ने बुधवार को रन्नौद खरीदी केंद्र पर ट्रक से वारदाना भेजा। यह ट्रक मंंडी में 35 गठानें उतारकर जैसे ही जाने लगा,बडी संख्या में मौजूद किसान भडक गए। यह वारदाना कई खरीद केंद्रो के लिए आया था, लेकिन किसान की संख्या अधिक होने और वारदाना ट्रक से कम उतरते देख वारदाने को लेने के लिए मारामरी मच गई।



जिस किसान के पल्ले जितना वारदाना हाथ लगा उसने ले लिया। गुस्साए किसान पूरा वारदाना इसी केंद्र पर उतारने की जिद पर अड गए। किसानो का कहना था कि अगर यहां वारदाना नही उतारा गया तो हम रास्ते में वारदाना उतार लेंगें।।।



उक्त मामले की जानकारी तहसीलदार रामनिवास सिकरवार को दी गई। लेकिन वह शिवपुरी में चनुाव डूयूटी में व्यस्त बताए गए।


 रन्नौद थाना प्रभारी एसबी शर्मा भी कोर्ट में व्यस्त थे।



,लेकिन रन्नौद थाने को फोर्स मौंके पर पहुंचाया गया। पुलिस की निगरानी में किसानो को वारदाना बांटा गया।
बताया जा रहा है कि रन्नौद गेहूं खरीद केंद्र पर वारदाने की कमी के कारण किसानो को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। इस कारण पुलिस की निगरानी में वारदाने को बटवाया गया।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.