pub-7443694812611045 29 मई से 30 तक अलग अलग गांव में 6 घंटे की बिजली कटौती, बारिश के लिए लाइन मेंटेनेंस। मेंटेनेंस के लिए बिजली सुबह 8 बजे 1 तक बंद करने के लिए समय तय किया है। सुपरवाइजर राजीव रंजन तिवारी रन्नौद - Agnichakra

29 मई से 30 तक अलग अलग गांव में 6 घंटे की बिजली कटौती, बारिश के लिए लाइन मेंटेनेंस। मेंटेनेंस के लिए बिजली सुबह 8 बजे 1 तक बंद करने के लिए समय तय किया है। सुपरवाइजर राजीव रंजन तिवारी रन्नौद




29 मई से 30 तक अलग अलग गांव में 6 घंटे की बिजली कटौती, बारिश के लिए लाइन मेंटेनेंस।


मेंटेनेंस के लिए बिजली सुबह 8 बजे 1 तक बंद करने के लिए समय तय किया है। सुपरवाइजर राजीव रंजन तिवारी रन्नौद




रन्नौद :- न्यूज। रन्नौद थाना क्षेत्र के कई जगह मेटिनेश का कार्य आज दिनाक 29 मई से 30 मई तक शहर गांव के लोगों को सप्लाई गुल होते ही बिजली से परेशान करने लगेगी। बिजली कंपनी इस दिन से बारिश पूर्व मेंटेनेंस का काम शुरू कर रही है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मेंटिनेश के लिए 6 घंटे बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। 



 अब तक चुनाव के चलते बिजली बंद करने पर रोक लगा दी गई थी, नतीजा हर साल होने वाला मेंटेनेंस का काम भी पूरा नहीं हो सका था।
मेंटिनेश के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए कंपनी ने सुबह के 6 घंटे का समय तय किया है। सुबह 8 से 1 बजे का समय इस कटौती के लिए तय किया जा रहा है। मंगलवार प्लानिंग की जो कि बुधवार और गुरुवार को रन्नौद क्षेत्र के कई जगह विद्युत मेंटेनेंस का कार्य तय करने में जुटे रहे रहेंगे।


29 को खरैह 33 के वी खरैह  लाइन का मेंटेनेंस होना है।जिससे 33/11 के वी खरे,पचावली,देहरदगणेश आदि जो भी उपकेंद्र जुड़े हैं वो बंद रहेंगे।



 इसी प्रकार  दिनांक 30/05/19 को 33 के वी मढ़ा लाइन का मेंटेनेंस होना है।जिससे 33/11 के वी  मढ़ा और रन्नौद उपकेंद्र जुड़े हैं वो बंद रहेंगे।सुबह 8 बजे से 1 बजे तक।






  अधिकारी कर्मचारी मेंटेनेंस का कार्य तय करने में जुटे रहेंगे। रन्नौद थाना अंतर्गत कई फीडर हैं। सभी फीडरों पर बारिश पूर्व मेंटेनेंस का काम पूरे करने के लिए बिजली कंपनी 29 और 30 मई तक का समय तय किया है। हर फीडर से जुड़ी लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा।







इनका कहना है


सहयोग दें उपभोक्ता


बारिश से पहले मेंटेनेंस का काम पूरा करना जरूरी है। वरना आंधी-तूफान और बारिश से बिजली गुल होने की परेशानी आएगी। हम मेंटेनेंस के लिए सुबह का समय तय कर रहे हैं, ताकि गर्मी से कम परेशानी हो। उपभोक्ता भी इसमें सहयोग करें, ताकि बारिश में निर्बाध आपूर्ति की जा सके।  फीडर हैं। सभी फीडरों पर बारिश पूर्व मेंटेनेंस का काम पूरे करने के लिए बिजली कंपनी ने 10 जून तक का समय तय किया है। हर फीडर से जुड़ी लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा।

राजीव रंजन तिवारी रन्नौद जेई अधिकारी



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.