अकाझिरी खरीदी केंद्र पर दस दिन तुलाई बंद।
नायव तहसीलदार ने किसान भान सिंह जाट से बोला आपको दिग्गत है तो बाहर जाकर बेच सकते हो गेहूँ। क्या इस तरह से बोलने का अधिकार है तहसीलदार महोदय को।
समस्या-:बारदाने की किल्लत और तुलाई मै धांधली को लेकर दस दिन से डप पडी तुलाई।
मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद-:
जिले भर में ही नही पुरे प्रदेश में अभी हाल में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी है परंतु बारदाना के अभाव में खरीदी बहुत ही घटिया तरीके से की जा रही है समय-समय पर मौसम भी करवट ले रहा है परंतु जिम्मेदारों की कान में जूं तक नहीं रेंग रही।
:-अकाझिरी खरीदी केंद्र पर दस दिन तुलाई नही हुई है किसान परेसान हो रहे हे जिम्मेदार अधिकारीओ को किसानों ने कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन समस्या का समाधान नही हो रहा है केंद्र ओ पर इस कदर धांधली जा रही है गरीब किसानों का नंवर पंद्रह दिनो तक नही आ रहा है कडकडाती धूप मै किसान अपने गेहूँ की खरीदी केंद्र पर चार पांच दिन तक रखबारी कर रहा है और घरो मै.शादी विवाह के कार्य चल रहे है आज अकाझिरी खरीदी के पर बारदाने की दस गांठे भेजी और किसान अधिक है ऐसे पूरे दिन केंद्र पर हंगामा मचता रहा है ।
:- रन्नौद खरीदी केंद्र पर किसान से नायब तहसीलदार सत्येंद्र गुर्जर का दो टूक जवाब आप 13 दिन से जहां डाले हैं तो क्या हुआ आपको दिक्कत दिख रही है तो कहीं प्राइवेट मंडी में जाकर आप अपना अनाज बेच सकते हैं कुल मिलाकर इस प्रकार की भाषा नायब तहसीलदार महोदय को शोभा नहीं देती किसान को कुछ दे नहीं सकते थोड़ी बहुत तसल्ली तो दे सकते हैं इस प्रकार से जवाब दे रहे हैं यह सरासर गलत है जबकि सरकार ने जो भी योजना चलाई जा रही है वह किसान के लिए चलाई जा रही है और सरकार ने जिस किसी जगह अपने अपने कर्मचारी नियुक्त कर रखे हैं मुख्य काम उनका किसानों की समस्या समाधान करने के लिए ही किया जाता है आखिर ऐसा क्यों बोल गए नायब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर क्रमांक एक पर आए भान सिंह जाट का कहना है मैं 13 दिन से लगभग खरीदी के अंदर तप तपती धूप के नीचे बैठा हुआ हूं मुझे बारदाना नहीं मिल रहा और मैं अपना गेहूं नहीं तुला पा रहा काहे की है सरकारी योजना है ,
क्या कहना है -:
बॉक्स (1)
तीन दिन से केंद्र पर अपना गेहूँ रख कर रखबारी करना पड रही है पहले तो बारदाना मिलने की उम्मीद नही दिख रही है दस गांठे बारदाने की आई है और किसान अधिक है अभीतक बारदाना नही मिला-:रघुराज कुशवाहा किसान अकाझिरी।
(बॉक्स)
(2) मै तेरह दिन से रन्नौद खरीदी केंद्र पर तपती धूप के नीचे बैठा हू मुझे बारदाना नही मिला ,मै
ने नायव तहसीलदार से शिकायत की तो उन्होंने बोला बाहर मंडी मै बेच सकते हो-:भान सिंह जाट किसान।
बॉक्स
(3) मैने किसानों से यह बोला कि यदि आप खरीदी केंद्र और.मंडी मे सेम रेट है जहा आपकी मर्जी बहा जा कर बैच सकते हो -सतेन्द्र गुर्जर नायव तहसीलदार रन्नौद,
(4)
गैहूँ का परिवहन के कारण अभीतक तुलाई नही हो सकी हे आज बारदाने की दस गांठे आई है लेकिन किसान अधिक है मै उपर बात करके और बारदाना मगवाना पडेगा-रामजीलाल लोधी अकाझिरी केन्द्र प्रभारी।
कोई टिप्पणी नहीं