pub-7443694812611045 नए नवेले प्रदेश के मुखिया श्री नाथ जी :- आप और आपके कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कहते थे कि :- कंश मामा के राज में महिलाये सुरक्षित नहीं है परंतु अब तो आप की सरकार है यह देखो कैसी है इन कृत्य काम करने वालो की हरकत सत्ता के गुरुर में देखो कैसे गुल खिला रहे हैं आपके कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुपुत्र। किया दुष्कर्म और बनाया अश्लील वीडियो पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने किया दोनों पर मामला दर्ज - Agnichakra

नए नवेले प्रदेश के मुखिया श्री नाथ जी :- आप और आपके कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कहते थे कि :- कंश मामा के राज में महिलाये सुरक्षित नहीं है परंतु अब तो आप की सरकार है यह देखो कैसी है इन कृत्य काम करने वालो की हरकत सत्ता के गुरुर में देखो कैसे गुल खिला रहे हैं आपके कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुपुत्र। किया दुष्कर्म और बनाया अश्लील वीडियो पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने किया दोनों पर मामला दर्ज


नए नवेले प्रदेश के मुखिया श्री नाथ जी :- आप और आपके कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कहते थे कि :- कंश मामा के राज में महिलाये सुरक्षित नहीं है परंतु अब तो आप की सरकार है यह देखो कैसी है इन कृत्य काम करने वालो की हरकत सत्ता के  गुरुर में देखो कैसे गुल खिला रहे हैं आपके कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुपुत्र।

किया दुष्कर्म और बनाया अश्लील वीडियो
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने किया दोनों पर मामला दर्ज।।



शिवपुरी। करैरा निवासी एक 24 वर्षीय युवती ने गुरुवार को करैरा थाना पहुँचकर दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि प्रॉपर्टी डीलर संदीप सरावगी झांसी ने मेरे साथ गलत काम किया और उसके साथी व दिनारा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के बेटे नबाब सिंह यादव ने वीडियो बनाई। तभी से आरोपी मुझे ब्लैक मेल कर गलत काम करता चला रहा है। इस बीच युवती ने आये दिन होने वाली इस शारीरिक शोषण से बचने के लिए हिम्मत दिखाई और घटना के करीब 4 वर्ष पश्चात पुलिस थाना करैरा की शरण ली और अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाये जाने का मामला पंजीबद्ध कराया।
जानकारी के अनुसार आरती पुत्री रामसेवक वर्मा (परिवर्तित नाम) उम्र 24 वर्ष निवासी करैरा ने पुलिस थाना करैरा में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह करैरा में रहकर उसकी पहचान दिनारा निवासी नवाब सिंह यादव जो कि ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस दिनारा का पुत्र बताया जाता है।


 पहचान होने के कारण करीब 4 वर्ष पूर्व 08 जनवरी 2015 को वह नवाब के साथ उसकी कार में सवार होकर ओरछा घूमने गयी हुई थी इसी बीच जब वह लौटकर घर जा रहे थे कि तभी रास्ते मे दुर्घटना हो गयी उस दुर्घटना में आरती घायल हो गयी जिस पर आरती को दुर्घटना की घायल अवस्था में होने के कारण उसका उपचार कराने झाँसी में ही कराया। इसी बीच घायल आरती को देखकर आरोपी नवाब की नीयत बिगड़ गयी और उसने अपने झाँसी में निवासरत व्यापारी संदीप सरावगी को भी बुला लिया और आरती को साथ मे लेकर उसके करैरा स्थित घर ले गए जहाँ दोनों आरोपियों में से एक आरोपी नवाब यादव ने पहले आरती के साथ दुष्कर्म किया और इस दुष्कर्म की घटना का अश्लील वीडियो साथी आरोपी संदीप सरावगी ने बना लिया और फिर सन्दीप ने भी नव युवती आरती के साथ दुष्कर्म किया। इस तरह आये दिन वर्ष 2015 से लेकर अब तक कई बार आरोपी कांग्रेस नेता के पुत्र नवाब यादव और साथी संदीप आये दिन आरती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहे और फिर युवती आरती आपनी इस शारीरिक प्रताडऩा को लेकर परेशान रहने लगी और आरती ने बीते रोज हिम्मत जुटाई और अपने साथ होने वाली ज्यादती को लेकर पुलिस थाना करैरा की शरण ली और अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर आपबीती कह सुनाई व शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरती के द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत पर दोनों आरोपियों कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनारा के पुत्र नवाब सिंह यादव और उसके साथी संदीप सरावगी के विरुद्ध करैरा थाने में अपराध क्र. 221/19 पर धारा 376, 328,450 व 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार बताये गए है जिनकी तलाश करैरा पुलिस कर रही है। खबर यह भी मिल रही की उक्त दोनों आरोपी राजनैतिक पकड़ के चलते बचने का प्रयास कर जांच के नाम पर निकलना चाह रहे हैं और शुक्रवार को आरोपियों के परिजन व साथी इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मिले।
धनबल की दम पर कई गरीबों को अपना शिकार बना चुका है संदीप
बताया जा रहा है प्रोपर्टी डीलर संदीप सरावगी पूर्व में भी कई जमीनों के मामलों में गरीबों को अपना शिकार बना चुका है, लेकिन धनबल के चलते गरीबों को दबा कर पुलिस प्रशासन से मिलकर मामले को रफा दफा कर लेता था जिससे आज कई गरीब लोग पीडि़त होकर भी अपनी शिकायत दर्ज नही करा पाए । सूत्रों के अनुसार प्रोपर्टी डीलर संदीप सरावगी व सहयोगी नवाब यादव दुवारा करैरा क्षेत्र में अधिकांश शासकीय जमीन पर कब्जा कर बेचने का काम भी किया गया। पैसों क दम राजनैतिक पकड़ के चलते कोई भी इनके खिलाफ नहीं जाता।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.