pub-7443694812611045 चोरी करने घर में घुसा चोर, दबोचा तो कट्टा और जिंदा राउण्ड मिले, पब्लिक में जम कर कुटाई | - Agnichakra

चोरी करने घर में घुसा चोर, दबोचा तो कट्टा और जिंदा राउण्ड मिले, पब्लिक में जम कर कुटाई |



शिवपुरी। खबर जिले के नरवर के ग्राम ठाठी में बीती रात्रि एक चोर चोरी की नियत से एक मकान में घुस गया, लेकिन उसकी बदकिस्मती के कारण वह मकान मालिक के हत्थे चढ़ गया। जिसकी पहली परिवारजनों ने धुनाई की और उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक कट्टा व दो जिंदा राउण्ड मिले जिसे परिवार के लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में उक्त चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457 सहित 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पहलवान जाटव के मकान में 6 मई की रात्रि 9 बजे गांव में रहने वाला जण्डेल सिंह जाटव घुस गया जो दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में चोरी कर रहा था। जब पहलवान ने खटपट की आवाज सुनी तो वह कमरे में पहुंचा जहां चोर घर के सामान को तितर बितर कर रहा था। तभी पहलवान ने उसे पकड़ लिया और परिवार के अन्य लोगों को बुलाकर उसकी पहले जमकर पिटाई लगाई।
बाद में पुलिस को मौके पर बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त चोर के पास एक कट्टा व राउण्ड भी रखे हुए थे जिन्हें परिवार के लोगों ने चोर से छीन लिया था और जब पुलिस वहां पहुंची तो उक्त हथियार पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.