pub-7443694812611045 मछली मारने के कंरट के तारो में उलझे युवक की मौत :-✒ - Agnichakra

मछली मारने के कंरट के तारो में उलझे युवक की मौत :-✒





शिवपुरी:-पिछोर। खबर जिले के पिछोर विधानसभा के भौंती थाने से आ रही हैं कि थाने क्षेेत्रांतर्गत आने वाले हरपुरा गांव के पास बहने वाली परोंच नदी के किनारे करंट के तारो में उलझ जाने से मौत हो गई। युवक अपने बहनोई के साथ नदी किनारे शौच करने गया था।
बताया जा रहा हैं कि मछली मारने के लिए किसी ने कंरट के तार नदी के किनारे बिछाए थे। गुस्साए परिजनो ने युवक की लाश थाने के चौखट पर रख दी थी। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक सचिन (18) पुत्र चंदन लोधी निवासी इमलिया अपनी बहन की ससुराल हरपुरा गांव शादी में शामिल होने आया था। सचिन लोधी सुबह करीब 10 बजे अपने बहनोई के साथ पारोंच नदी किनारे शौच करने गया था। बताया जा रहा है कि नदी किनारे मछलियां पकड़ने के लिए किसी ने तार बिछाए थे।
तारों की चपेट में आने से सचिन की मौत हो गई। परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर भौंती थाने पहुंचे और थाने की चौखट पर शव रख दिया। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक अपनी दो बहनों में इकलौता भाई था। शादी की खुशियां गम में बदल गईं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.