pub-7443694812611045 रन्नौद नगर के मुख्य बाजार में हाथठेला मार्ग को कर रहे अवरुद्ध।जिम्मेदार मोन अभी शासन की प्रक्रिया यानि सरकारी खरीदी केंद्र पर गेंहू चना मसूर आदि का काम चल रहा है जिससे परिवहन के लिए निकलने वाले ट्रक को काफी दिक्कत का समान करना पड़ता है कभी तो बीच बाजार में फसने से मार्ग बन्द हो जाता है व किसी बड़ी घटना से परहेज नही किया जा सकता है। वाहन चालकों व राहगीरों का सड़क पर चलना हुआ दूभर:- जिससे जहां नगर की यातायात नियम उलन्घन भी सामने देखा जा रहा है।। रन्नौद :-। नगर में अतिक्रमण कई प्रमुख मार्गों व नगर के चौराहों पर प्रशासन की अनदेखी के कारण रात दिन तेजी से पनप रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कर रही न राजस्व विभाग का अमला है कि वह अपने दूसरे कायों में ही मशगूल है और हाल ही में लोक सभा का चुनाव हुआ है तो समझे उधर बीजी होगा परन्तु निग़ाह में तो सब है।। - Agnichakra

रन्नौद नगर के मुख्य बाजार में हाथठेला मार्ग को कर रहे अवरुद्ध।जिम्मेदार मोन अभी शासन की प्रक्रिया यानि सरकारी खरीदी केंद्र पर गेंहू चना मसूर आदि का काम चल रहा है जिससे परिवहन के लिए निकलने वाले ट्रक को काफी दिक्कत का समान करना पड़ता है कभी तो बीच बाजार में फसने से मार्ग बन्द हो जाता है व किसी बड़ी घटना से परहेज नही किया जा सकता है। वाहन चालकों व राहगीरों का सड़क पर चलना हुआ दूभर:- जिससे जहां नगर की यातायात नियम उलन्घन भी सामने देखा जा रहा है।। रन्नौद :-। नगर में अतिक्रमण कई प्रमुख मार्गों व नगर के चौराहों पर प्रशासन की अनदेखी के कारण रात दिन तेजी से पनप रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कर रही न राजस्व विभाग का अमला है कि वह अपने दूसरे कायों में ही मशगूल है और हाल ही में लोक सभा का चुनाव हुआ है तो समझे उधर बीजी होगा परन्तु निग़ाह में तो सब है।।

            

रन्नौद नगर के मुख्य बाजार में हाथठेला  मार्ग को कर रहे अवरुद्ध।जिम्मेदार मोन



अभी शासन की प्रक्रिया यानि सरकारी खरीदी केंद्र पर गेंहू चना मसूर आदि का काम चल रहा है जिससे परिवहन के लिए निकलने वाले ट्रक को काफी दिक्कत का समान करना पड़ता है कभी तो बीच बाजार में फसने से मार्ग बन्द हो जाता है व किसी बड़ी घटना से परहेज नही किया जा सकता है।


 वाहन चालकों व राहगीरों का सड़क पर चलना हुआ दूभर


 मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद :- मोहम्मद फरहान काजी। मुख्य मार्ग पर हाथठेला लगाकर मार्ग को कर रहे अवरुद्ध 


रन्नौद :-। नगर में अतिक्रमण कई प्रमुख मार्गों व नगर के चौराहों पर  प्रशासन की अनदेखी के कारण रात दिन तेजी से पनप रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कर रही न राजस्व विभाग का अमला है कि वह अपने दूसरे कायों में ही मशगूल है और हाल ही में लोक सभा का चुनाव हुआ है तो समझे उधर बीजी होगा परन्तु निग़ाह में तो सब है।।



 जिससे जहां नगर की यातायात  नियम उलन्घन भी सामने देखा जा रहा है।।

 वाहन चालकों व राहगीरों का सड़क पर चलना हुआ दूभर





वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लगता है कि इन्हे स्थानीय प्रशासन की खुली छूट मिली हुई है या इन लोगों को कोई भय नहीं है। जिससे नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। नगर के मेन रोड सहित गांव के मुख्य रास्ते भी यहां से गुज़रे है।



बस स्टेण्ड, बेदमाऊ बाजार स्थित  चौराहे पर हाथ ठेलों पर व्यवसाय करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो मन चाहे स्थान पर अपना हाथठेला लगाकर अपनी दुकानदारी जमा लेते हैं। जिससे और ज्यादा यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है।




पूर्व में स्टेट हाईवे का रोड निर्माण कार्य चल रहा था तब भी यह हाथ ठेले हटने का नाम नही लिया और एक तरफ कार्य चलता रहा दूसरी तरफ हाथठेला वाले लोग अपना व्यापार करने में मस्त रहे उस समय भी जिम्मेदारो ने कोई एक्शन नही लिया न आज दिनाक तक लिया जा रहा है।।



 लेकिन चौराहे पर अपनी मन मर्जी से हाथठेला लगाकर अपनी दुकान चला रहे है। जिससे वाहन चालकों व आम नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि हाथठेला दुकानदारों को एक सुनिश्चित स्थान चिंहित कर इन्हे जगह दी जाए जिससे की नगर का मार्ग अवरुद्ध न हो और दुकानदारो को भी इधर-उधर दुकान लगाने से भी एक स्थान मिल जाएगा।



वहीं आज कल लम्बे रुड कि बसों का भी आगमन जारी है



 बहार से आते है हर शुक्रवार को नए दुकानदार अपने मन मर्जी से हाथठेले को रोड पर खड़ा कर अपने ठेले में रखी सब्जी ब अन्य चीज के हाथठेले में बिक्री की जाती है बिक्री में इतने मसगूल हो जाते है कि चौराहे पर यातायात अवरुद्ध हो जाने के बाद भी ठेलो को रोड से नीचे नहीं उतारते जिसके कारण कई बार दुर्घटना घटने के बाद भी पुलिस प्रशासन जानते हुए भी अंजान बनी हुई है। नगर के प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना जाना इस मार्ग सें लगातार बना रहता है। परन्तु वह भी कि सी संकोचवश इन्हें हटाने से कतराते हैं। यह वही जाने।



  शासन व प्रशासन की जवाबदारी बनती है कि वह नगर की सडकों को अतिक्रमण से मुक्त रखे, लेकिन दोनों ही विभाग इसे नजर अंदाज कर रहे है।।कारण कुछ लोभ का बताया जा रहा है सूत्र।




इनका कहना है :- एस बी शर्मा रन्नौद थाना प्रभारी का कहना है हम अभी चुनाव में व्यस्त थे अब एक बार चुनौती देने के बाद नहीं माने तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.