शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी के शब्द उड़ रहे हवा में दो दिन के अंदर खरीदी केंद्र पर होने वाली समस्या को सॉर्ट आउट करने का दिया था आश्वासन नतीजे में जीरो। खरीदी केंद्र पर जगह जगह हुई फुल नही है अब पर्याप्त जगह हजारो कुंटल गेंहू रखा परिवहन के लिए जिले के आला अधिकारी कुम्भ करण की नींद में सोये हुए है। आज फिर बात करनी चाही कलेक्टर मेडम से परन्तु कॉल रिसीव नही किया कि मीडिया को क्या जबाब दे जबाब खाली चला गया।।
शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी के शब्द उड़ रहे हवा में दो दिन के अंदर खरीदी केंद्र पर होने वाली समस्या को सॉर्ट आउट करने का दिया था आश्वासन नतीजे में जीरो।।
खरीदी केंद्र पर जगह जगह हुई फुल नही है अब पर्याप्त जगह।।
हजारो कुंटल गेंहू रखा परिवहन के लिए जिम्मेदार कुम्भ करण की नींद में सोये हुए है।
बिना टोकन दिए गेंहू की ट्राली की हो रही इंट्री बिना सर्वेयर के पास गेहूं की हो रही तलाई।
आज फिर बात करनी चाही कलेक्टर मेडम से परन्तु कॉल रिसीव नही किया कि मीडिया को क्या जबाब दे जबाब खाली चला गया।।
खरीदी केंद्र प्रभारी क्रमांक नंबर दो पर अपने किसान के हक का बारदाना लेने के संबंध में समिति प्रबंधक को आवेदन भी दे चुके हैं जवाब में नतीजे जीरो।।
मीडिया हॉउस न्यूज नेटवर्क रन्नौद मोहम्मद फरहान काजी:-रन्नौद कस्बे में चल रही समर्थक मूल्य की खरीदी में इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रोज रोज की समस्या से छोटे किसान आटे की घुन की तरह पिस रहे है बड़े किसान या कहे बाहुबली दबंग किसान बे हिसाब पैसे देकर अपना काम तो चलता कर रहे परन्तु छोटे किसान कहा से दे जब किसान बारदाना नही ले पा रहा है तो फसल को बिक्रय कैसे करेगा ।।
छोटे किसान की हर तरह से मार पड़ रही है इधर ईश्वर ने फसल लिमिट की दी है तो उधर छोटे किसान कि फसल में से खरीदी केंद्र के कर्ताधर्ता एक बोरी पर 600 से 900 ग्राम तक अनाज ज्यदा ले रहे है जबकि यह मुनासिब नही हम आपको बता दे कि किसान जिस बारदाना में भर कर अपनी उपज को सरकारी खरीदी केंद्र पर दे रहा है तो उक्त बारदाना का बजन 100 ग्राम से 135 ग्राम है ।।
जबकि किसान टू सरकार का माल तोल रहे हम्माल से बात में पूछा गया कि यह इतना ज्यदा अनाज क्यों ले रहे हो क्या किसी वरिष्ठ अधिकारी का आदेश है या कुछ लिखित में मिला है किसान का शोषण करने का जबकि हम्माल का कहना था खरीदी केंद्र प्रभारी के कहने पर तोल ज्यदा की जा रही है अब उक्त महशय को किसने आदेश दिया है सरकार किसान के बारे में कितना ही अच्छा करे या और अच्छा करने की सोच रखती हो अधिकारी द्वारा सब मामले में पतीला लगाने में लगे है।।
व समिति के सहभागी दिखाई दे रही है इन कर्ता धर्ताओं पर ।।
राजापुर में किसानो से जम लूट की जा रही है किसान की शिकायत पर कोई सुनने वाला नही।।
राजापुर खरीदी केंद्र किसान दिन व दिन अत्याचार की भेट चढ़ रहा है।।
प्र्तेक ट्राली पर 1000/ 500 रूपये की दान दक्चना देनी होती है तब यह ट्राली गेंहू की खाली करना सम्भब है ।।
क्या बाकई में सारा प्रशासन आमला चुनाव में व्यस्त है या व्यस्त होने का ढोंग रच रहा है।।
क्या किसान की सुध लेने वाला है या नही इस तपातीधूप में किसान मण्डी में अपनी फसल लिए खड़ा है कि सरकार द्वारा जो योजना चलाई जा रही है उसका लाभ मिले इस लिए सरकारी खरीदी केंद्र पर आये परन्तु जिस दिन से खरीदी शुरू हुई है उस दिन छोटे किसान को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 8 से 10 छोड़ कर बारदाना अ रहा है परन्तु चन्द दबंग लोग को मन चाहा बारदाना वितरण करने में माहिर है रन्नौद तहसील के जिम्मेदार व बदरवास तहसीलदार राम निवास सिकरवार ।।
5से 6 दिन पहले आया बारदाना बड़े साहूकार किसान को दिया बारदाना क्र नम्बर 1 में आधे से ज्यदा बारदाना बाट दिया तब क्र नम्बर 2 के किसान ने अपनी अबाज बुलन्द की परन्तु अबाज उनकी खाली कार कर दी बदरवास तहसीलदार रामनिवास सिकरवार ने चन्द बारदाना की गठान बची उक्त गठान को सब किसान में बांटने गुहार लगाई परन्तु तहसीलदार महोदय ने एक नही सुनी तब किसान ने मीडिया हॉउस प्रतिनधि से बात कि हमारी कुछ हेल्प करो तो किसान की पीड़ा को देखते हुए पत्रकार मोहम्मद फरहान काजी ने बात कोलारस एसडीएम से कि उन्होंने बताया था कि हम जिले से जितना माल मिल रहा है उतना समय समय पर रन्नौद खरीदी केंद्र पर भेज रहे है और फिर भी में और बात करता हु।।
जब तहसीलदार रामनिवास सिकरवार से कहा गया कि छः गठान रखी है उक्त बारदाना की गठान से मण्डी मौजूद किसान की समस्या सॉर्ट आउट हो जाएगी परंतु एक नहीं सुनी और और बाकी के बारदाना आ जाएगा तब यह वाला और बारदाना आए उस को मिलाकर बांटा जाएगा जब यह बात कही मीडिया से तो बात पर अटल रहना चाहिए था तहसीलदार महोदय को।।
जैसे ही देखा गया कि छोटे किसान व पत्रकार काजी साहब चले गए होंगे तो सायद चन्द लोभ या किसी अन्य फायदे के चक्कर में मण्डी में ट्रक का बारदाना पहुचा कर बारदाना वितरण कर सबाल के घेरे में खड़े हो गए बदरवास तहसीलदार।।
कुल मिला कर तहसीलदार साहब की बात से यह स्पष्ट हो गया कि अपने चहेतो के लिए समय समय पर हेल्प कर रहे ।।
खरीदी क्र नम्बर 2 रन्नौद पर तो 11 गठान कि शोटिक चल रही है जो जिले से बारदाना देते है वह 11 गठान का हिसाब मांग रहे है परन्तु खरीदी प्रभारी 2 नंबर वाले पर हिसाब नही है क्योंकि क्र 2 का बारदाना एक नम्बर में वितरण हो गया अब दो नम्बर को बारदाना न मिलने से किसान भय वीत है इधर मण्डी रखी फसल सूख रही उधर रिस्तेदारी में शादी की टेंशन में किसान आधा हो गया नेताओ को व जिले के अधिकारी को लोक सभा चुनाव का भूत सर चढ़ के बोल रहा है इसी के चलते किसान की सुध लेने वाला कोई नही जनता कह रही है शिवराज सिंह चौहान (मामा& पूर्व टाइगर की सरकार में इतनी परेशानी नही झेलनी पड़ी जितनी यह सरकार में झेलने को मिल रही है)
हम्मालों का भी आरोप है हमारा समय रहते पैसा मिलता था परन्तु अब नही मिल रहा है अगर एक दो दिन में नही मिला तो हम सभी हम्माल भग जायेंगे खरीदी केंद्र छोड़
एक लास्ट सबाल जिला कलेक्टर अनुग्रहा पी से जब मीडिया से बात बात में यह शब्द कहे थे कि दो दिन हम मेनिज कर लेंगे फिर आज दिनाक तक क्या हुआ



कोई टिप्पणी नहीं