pub-7443694812611045 वन भूमि को खेती योग बना रहे रन्नौद के इंद्रजीत व इंद्रविजय भदौरिया जो कि वन विभाग की सतर्कता के साथ टैक्टर और खेत जुताई योग सामग्री जप्त। रन्नौद चोकी अंतर्गत बीट नील कण्ठ पर वन विभाग की जगह पर अबैध रूप से वन भूमि को तहस नहस करके खेती करने की नियत से रन्नौद के ही एक भदौरिया जी ने अपना टैक्टर वन भूमि में उतार कर खेत को जोतने ने लगे सूचना मिलने पर वन विभग के डिप्टी रेंजर राजेन्द्र आवस्ति की टीम ने पहुच कर मौजूद टैक्टर पंजा को जप्त कर वन चौकी रख दिया गया। - Agnichakra

वन भूमि को खेती योग बना रहे रन्नौद के इंद्रजीत व इंद्रविजय भदौरिया जो कि वन विभाग की सतर्कता के साथ टैक्टर और खेत जुताई योग सामग्री जप्त। रन्नौद चोकी अंतर्गत बीट नील कण्ठ पर वन विभाग की जगह पर अबैध रूप से वन भूमि को तहस नहस करके खेती करने की नियत से रन्नौद के ही एक भदौरिया जी ने अपना टैक्टर वन भूमि में उतार कर खेत को जोतने ने लगे सूचना मिलने पर वन विभग के डिप्टी रेंजर राजेन्द्र आवस्ति की टीम ने पहुच कर मौजूद टैक्टर पंजा को जप्त कर वन चौकी रख दिया गया।



मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद मोहम्मद फरहान काजी:- रन्नौद चोकी अंतर्गत बीट नील कण्ठ  पर वन विभाग की जगह पर अबैध रूप से वन भूमि को तहस नहस करके खेती करने की नियत से रन्नौद के ही एक भदौरिया जी ने अपना टैक्टर वन भूमि में उतार कर खेत को जोतने ने लगे सूचना मिलने पर  वन विभग के डिप्टी रेंजर राजेन्द्र आवस्ति की टीम ने पहुच कर मौजूद टैक्टर पंजा को जप्त कर वन चौकी रख दिया गया।



  ट्रैक्टर  पंजा चलाकर किया जा रहा था नील कण्ठ पर अबैध कब्जा जिसे मुक्त कराया वन विभाग के जिम्मेदार महकमा में ने।

राजसासत करने की चल रही प्रक्रिया में उसमे काफी नेता गिरी की दम खम के चलते टैक्टर मालिक लगे है वन विभाग से गुत्थम गुत्था करने में।

लगता है वन महकमे के खिलाफ चली खबर से बौखलाए लगातार धड़पकड़ जारी।

परन्तु पी आर जारी होने के बाद सब रास्ते दलालो के बन्द हो जाते है परन्तु रन्नौद चौकी के तो इर्द गिर्द कुछ  और ही दिखाई दे रहा है मामला।



 

वन विभाग के खिलाफ समाचार प्रकाशन के वन विभाग उक्त समय से ही सक्रिय हो गया और फिर एक बड़ी कार्यवाई कर दी कार्रवाई करते हुए ग्राम रन्नौद के मंथना रोड पर स्थित नील कण्ठ बीट के तहत आने वाली वन भूमि को एक रन्नौद के भदौरिया समाज इंद्रवीर और इंद्र विजय ने अबैध फड़ रोप कर जमीन जोती जा रही थी जिसे  कब्जे को हटाए गया और टैक्टर जप्त लिया और वन अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।



सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार

आपको बता दे कि टैक्टर नया है तो बड़ी कार्यवाई न हो इस लिए भदौरिया जी लगे है पैसे की दम खम के चलते टैक्टर पर राहत दिलाने में लगे।



देखना यह होगा कि आगे की कहा तक कार्यवाई की जाती है। क्योंकि रन्नौद थाना में तो दिखाबे की कार्यवाई की का रही है 

आज दिनाक तक लगभग लगभग एक दर्जन तो टैक्टर पकड़े गए परन्तु समय से पहले छूट गए जिससे उक्त माफियाओ के हौसले दिन ब दिन बुलन्द हो रहे है।



ग्रामीण की बरिष्ट अधिकारी से दरकार है कि कोई भी टैक्टर अबैध मामले में थाने तक लाये तो इतने दिन तक टैक्टर को रखे तो सायद अबैध फड़ वालो की अक्ल ठिकाने आये।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.