आखिर कब सुरक्षित होंगी नारी शरारती तत्व के कृत्य कामो से-:✒ खुले में शौच को जा रही थी महिला, पीछे से दबौच लिया |
शिवपुरी:-करैरा। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के नारही गांव से नारही से आ रही है। जहां बीते रोज एक महिला को खुले में शौच करना मंहगा पड गया। जब महिला शौच के लिए जा रही थी तभी गांव के ही आरोपी ने महिला के साथ गंदी हरकत कर दी।
इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपने पति से की।
पति महिला को लेकर अमोला थाने जा पहुंंचा। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम नारही निवासी एक 25 वर्षीय महिला अपने घर से खुले में शौच के लिए जा रही थी।
तभी गांव का ही आरोपी खैरू खंगार पीछे जा पहुंचा और महिला को दबौचकर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा।
जब महिला ने उक्त मामले का विरोध किया तो आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं