उदासीनता (परेशानिया) ऐतिहासिक दरबाजे से लेकर आधी रात की बनी खोखइ मठ एवं मुक्तिधाम तक सफर हुआ बड़ा ही मुश्किल रास्ता दुरुस्त या सड़क निर्माण करने की उठी मांग। बॉक्स नम्बर :-1) कई बर्षो से मृतक हिन्दू मुस्लिम लोगो को गन्दगी के बीच ब जर्जर रास्ते से लेकर निकलना पड़ता है ।जिम्मेदार मोन बॉक्स नम्बर :-2) बारिश के समय हो जाता है रास्ता अवरुद्ध । बॉक्स नम्बर :-3)आज दिनाक से 25 साल पहले राजकुमार चौधरी जी ने मुरम दलबा कर रास्ता चलने लायक कर दिया परन्तु आज दिनाक तक किसी ने सुध नही ली न अब तक कोई उपाय किया। बॉक्स नम्बर :-4) कई बर्षो से सेलानी द्वारा आबग जबग में होती है परेशानी खोखाइ मठ पर । बॉक्स नम्बर :-5 कई बर्ष पहले आये थे इग्लैंड से सेलानी गाड़ी फसने आज दिनाक नही किया ऐतिहासिक मठ का रुख तय सोचा होगा जब रास्ते ही नही सही तो कैसा होगा मठ।
ऐतिहासिक दरबाजे से लेकर आधी रात की बनी खोखइ मठ एवं मुक्तिधाम तक सफर हुआ बड़ा ही मुश्किल रास्ता दुरुस्त या सड़क निर्माण करने की उठी मांग।
बॉक्स नम्बर :-1)
कई बर्षो से मृतक हिन्दू मुस्लिम लोगो को गन्दगी के बीच ब जर्जर रास्ते से लेकर निकलना पड़ता है ।जिम्मेदार मोन
बॉक्स नम्बर :-2)
बारिश के समय हो जाता है रास्ता अवरुद्ध ।
बॉक्स नम्बर :-3)
आज दिनाक से 25 साल पहले राजकुमार चौधरी जी ने मुरम दलबा कर रास्ता चलने लायक कर दिया परन्तु आज दिनाक तक किसी ने सुध नही ली न अब तक कोई उपाय किया।
बॉक्स नम्बर :-4)
कई बर्षो से सेलानी को आबग जबग में होती है परेशानी खोखाइ मठ पर ।
बॉक्स नम्बर :-5
कई बर्ष पहले आये थे इग्लैंड से सेलानी गाड़ी फसने आज दिनाक नही किया ऐतिहासिक मठ का रुख तय सोचा होगा जब रास्ते ही नही सही तो कैसा होगा मठ।
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद /शिवपुरी:- कोलारस अनुविभग के अंतर्गत आने वाली तहसील रन्नौद जो कई बर्ष बाद हाल ही में नगर परिषद घोषित हुई है यह नगरी भले ही ओरंगजेब एवं बाबर की ज़माने की जगह कहलाती है परन्तु यहां आज भी कई जगह जैसी कि तैसी है जगह में चेंजिंग का तो नामुनिशान भी नही है ।
बॉक्स नम्बर :-6)
है तो बस ऐतिहासिक जगह जर्जर हालत में
जी हा हम बात कर रहे है रन्नौद के खोखइ मठ की जो कई राज्य में फ़ेमस है लेकिन उक्त जगह का रास्ता आज दिनाक तक किसी ने सही कराने की कभी नही सोची है न आज दिनाक तक हुआ बैसे पुरातत्व विभाग का खोखइ मठ का रास्ता भी उक्त रास्ते से होता हुआ निकला अगर कोई नही सुन रहा तो मठ विभाग को इसकी सुध लेना अति जरुरी है ।ऐसा न हुआ तो आने वाले समय में खोखइ मठ अपने आप में आशु बहाने में नही चुकेगा और सैलानियो का आना जाना बन्द हो जायेगा।
रन्नौद कस्बे के लोगो ने प्रशिद्ध दरबाजे से लेकर मुक्तिधाम तथा मठ जैसे जरुरी स्थानो पर पहुचने के लिए सड़क तक नही है कच्चे रास्ते होने के कारण बारिश में कीचड़ व जलमग्न होकर लोगो को ब मुश्किल निकलना पड़ता है ग्रामीणों ने मांग कि है सड़क की।
लोगो का कहना है मुक्ति धाम व खेतो पर जाने का भी यही रास्ता है और ऐतिहासिक नगरी खोखइ मठ का भी रास्ता है वह कच्चा है और बारिश के समय दलदल में तब्दील होता है और पानी भी भरा रहता है इस रास्ते से बारिश के समय किसी का स्वर्गवास होता है तो उक्त रास्ते अगर हिन्दू की अर्थी जाती है मुख्य अग्नि को तो चार लोग लगते बैसे हिन्दू धर्म में चार लोग ही कन्धा देते है परन्तु मुस्लिम धर्म में कोई खत्म होता है तो हर कदम पर मैयत के साथ सेकेंडो में कन्धा चेंज करते है लेकिन उक्त रास्ते से लम्बे समय तक कुछ ही लोग कन्धा देते है उक्त बजन के बजह से लोग का गिरने का भय लगा रहता है रास्ता सही न होने के कारण लोगो को बड़ी कठनाई के बीच रास्ता तय करना पड़ता है। आम जन ने ग्राम पंचायत से व बरिष्ट नेता अधिकारी से मांग की है उक्त रास्ते पर सड़क डाल कर जनहित में ध्यान रखते हुए जल्द यहां कोई जल्द परेशानी से निजात दिलाये।
इनका कहना है
अरविन्द नरवरिया मास्टर रोल कर्मचारी
:- हमने कई मर्तबा अधिकारी से बोल दिया खोखइ मठ के रास्ते के बारे में दिन व दिन सेलानी कम हो रहे है और हमे भी रोज मठ पर ड्यूटी के लिये बड़ी परेशनी आती आने जाने में।
इनका कहना है :- राम चरण जाटव मठ प्रभारी रन्नौद टू अशोकनगर / हम अपने कर्मचारी के आवेदन व उनके बार बार कहने पर जिम्मेदार आला अधिकारी से कई बार बोल चुके लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ बड़ी दुःख की बात है है रन्नौद खोखइ मठ के सेलानी दिन व दिन कम हो रहे है आप मीडिया वाले कुछ लिखो जिससे जल्द कुछ सुधर आये।
ग्रामीणों का कहना है कई मंत्री आते जाते है कई तरह के वादे करते है जिम्मेदार अधिकारी को फटकार लगाते है परन्तु कुछ समय बाद उक्त फटकार को हवा में उड़ाते नजर आते अधिकारी ।
ग्रामीण नासिर ,चिमन सिंह ,बब्बू कुशवाह, अल्ताफ काजी, हल्ली आदि लोग का यह भी कहना है जहाँ ज्यदा लोगो की आबग जाबग है वहां को जिम्मेदार महकमा सुध नही ले रहा है ।
अधिकारियो को कई मर्तबा लगाये कॉल रविवार होने के करण किसी का बार बार कॉल लगाने पर अटेंड नही हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं