वीडियो देखे बच्चे के साथ हुई घटना की दी जानकारी बच्चा चोर एवं 👈11 साल का बच्चा अचानक हुआ लापता, जनता ने आक्रोश में घेरा थाना :-👉कुछ देर बाद मिला तो बताया बच्चा चोर गैंग उठा ले गई थी लोगों का कहना था कि इलाके में कुछ बाहरी लोग आए हुए हैं और उन्होंने उनके बेटे को गायब कर दिया। भीक मांगने वाले को बच्चा पकड़ने समझ लिया बच्चा चोर 👈 बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से कई फीसदी बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल। बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह ने सभी को सचेत कर दिया है-:👈 इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पुलिस और. जनता सक्रिय हुई और कुछ लोगो पुलिस ने पकड़ा लेकिन जांच में कुछ न आया तो छोड़ दिया परन्तु एक महिला को दिन भर रखा थाने में वही महिला अ रही थी पहचान में परन्तु जांच के बाद उसको भी छोड़ दिया सूत्रो का कहना है महिला को छोड़ा उसके बाद पीछे से पुलिस भी गई सक पुलिस को भी था परन्तु कुछ सुराग हाथ नही लगे बेरन लौटी पुलिस।
11 साल का बच्चा अचानक हुआ लापता, कुछ देर बाद मिला तो बताया बच्चा चोर गैंग उठा ले गई थी
लोगों का कहना था कि इलाके में कुछ बाहरी लोग आए हुए हैं और उन्होंने उनके बेटे को गायब कर दिया।
रन्नौद (शिवपुरी)। रन्नौद थाना अंतर्गत इलाके के डेढपोर मोहल्ले में बुधवार सुबह 11 साल के एक बच्चा अचानक लापता हो गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने रन्नौद थाने का घेराव कर दिया।
फिलहाल पूरे इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं। हालांकि कुछ घंटे बाद ये बालक अचानक लौट आया।
उसने बताया कि कुछ लोग उसे जबर्दस्ती उठाकर इलाके के बाहर ले गए थे, लेकिन वो उनके चुंगल से छूटकर भाग निकला।
इसके बाद लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बच्चा चोर गैंग घूम रही है और पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद के डेढपोर मोहल्ले में रहने वाले गट्टूलाल कुशवाहा का 11 वर्षीय पुत्र जगदीश अचानक लापता हो गया।
परिजनों को पहले तो लगा कि जगदीश कहीं आसपास गया होगा, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई तो पूरे इलाके में उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने रन्नौद थाने की घेराबंदी कर डाली। 200 से अधिक लोग थाने जा पहुंचे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
लोगों का कहना था कि इलाके में कुछ बाहरी लोग आए हुए हैं और उन्होंने उनके बेटे को गायब कर दिया। यह बच्चा चोर गिरोह है, जो बच्चों को उठाकर ले जा रहा है। पुलिस के सामने यह मामला आया तो लोगों को समझाया और जैसे-तैसे थाने के बाहर खदेड़ा।
हंगामा चल ही रहा था कि कुछ देर में जगदीश आ गया और उसने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए कहा कि वह घर के बाहर खेल रहा था तभी उसे 4 लोग उठाकर ले गए। जगदीश को देखते ही उन लोगों ने कहा कि इसे लेकर चलते हैं।
फिर उसे अपने साथ ले गए। वह जैसे-तैसे उनके चंगुल से छूट कर आ गया है। पुलिस ने बालक की वापसी पर राहत की सांस ली। पुलिस बालक के इस बयान के आधार पर जांच में जुट गई है।
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से कई फीसदी बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल।
बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह ने सभी को सचेत कर दिया है-:👈
इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पुलिस और. जनता सक्रिय हुई और कुछ लोगो पुलिस ने पकड़ा लेकिन जांच में कुछ न आया तो छोड़ दिया परन्तु एक महिला को दिन भर रखा थाने में वही महिला अ रही थी पहचान में परन्तु जांच के बाद उसको भी छोड़ दिया सूत्रो का कहना है महिला को छोड़ा उसके बाद पीछे से पुलिस भी गई सक पुलिस को भी था परन्तु कुछ सुराग हाथ नही लगे बेरन लौटी पुलिस।
पुलिस और नागरिकों की सक्रियता से अब दूसरे आरोपी कि पुलिस तलाश कर रही हैं। हालांकि जिले के रन्नौद में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होेने की जानकारी नहीं मिली है और न ही ऐसा कोई व्यक्ति अब तक पकड़ा गया है।
पुलिस स्कूल, काॅलेज और कोचिंग संस्थानों के साथ ही आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस अफवाह से अधिकतर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 60 फीसदी ही रह गई है। 40 फीसदी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। एेसी स्थिति में संस्था प्रभारी और स्कूल संचालक परिजनों से चर्चा कर बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जिस युवक के साथ घटना घटित हुई वह
परिजनों के साथ रन्नौद थाना पहुंचकर उन्हें संदिग्ध लोगों द्वारा पकड़ने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी भी की, लेकिन कोई हाथ नहीं आ सका।
परिजनों के साथ रन्नौद थाना पहुंचकर उन्हें संदिग्ध लोगों द्वारा पकड़ने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी भी की, लेकिन कोई हाथ नहीं आ सका।
एसपी ने थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।
अफवाह के डर से माता-पिता स्वयं बच्चों को छोड़ रहे स्कूल।
भीक मांगने वाले को बच्चा पकड़ने समझ लिया बच्चा चोर



कोई टिप्पणी नहीं