पुलिस से प्रताड़ित घर वालो के चक्कर में खुद हाजिर हुए बलकार सिंह गुर्जर:- ग्राम नेगमा संपत बाई हत्याकांड में चौथा आरोपी भी कोर्ट में पेश ।
रन्नौद /शिवपुरी:-रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम नेगमा में 4 मई की दरमियान दो गुटो में विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा की मारपीट की धाराओ में इजाफा होते हुए मामला आग जनि में बड़ गया मामला देखते ही देखते विवाद में एक बुजुर्ग महिला के सर में चोट अ गई और उक्त महिला को बदरवास ले जाया गया हालत सीरियस देख परिजन जिला अस्पताल लाये जहाँ महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इसी के साथ परिजन गुस्से में एसपी ऑफिस पहुचे और फिर एसपी को ज्ञापन देते हुए आरोपीयो पर 302 की धारा बढ़ाने को कहा तो एसपी ने थाना प्रभारी रन्नौद को जांच कर सही कार्यवाई करने के दिशा निदेश दिए कार्यवाई कर कुछ समय बाद तीन हत्या के आरोपी को पकड़ कर कोर्ट पेश किया जहाँ से जेल भेज दिया गया जिसमे दो नाबालिग लड़के थे उनकी जमानत हो गई।
इसी के चलते उक्त हत्या केस के आरोपी बलकार सिंह गुर्जर फरार चल रहे थे पुलिस समय समय पर घर जा कर आरोपी को हाजिर करने का कह रही थी परिवार को लगा हमे जबरन पुलिस परेशान करेगी तो बेटे को हाजिर कर दे इसी में भलाई है तो आज दिनाक 10 जुलाई को बलकार गुर्जर रन्नौद थाना में हाजिर होने अ रहा था लेकिन फिर भी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बलकार सिंह रन्नौद थाना की तरफ अ रहा है पुलिस ने दबिश दे कर पकड़ा जिसके कब्जे एक कई फुट लम्बा डंडा हाथ में जिसे पुलिस ने पकड़ा फिर आज ही कोर्ट में पेश कर दिया।
रन्नौद पुलिस का यह मामले यह भी कहना है दो अज्ञात आरोपी भी है वह भी ज्ञात होने की कगार पर है ।

कोई टिप्पणी नहीं