pub-7443694812611045 BIG जिम्मेदार को तीसरी आँख से करना चाहिए कड़ी जांच क्या है मामला क्या बाकई में ऐसा कुछ हुआ है.......:-👈एक महिला ने रन्नौद नायव तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप प्रत्यारोप :- महिला पहुची एसपी के पास लगाई गुहार एसपी ऑफिस में दिया आवेदन । आकाशीय बिजली मामले में ला परवाहि बरतने पर भी एक आवेदन कलेक्टर मैडम के पास पहुच चुका है और दूसरा आज एसपी के पास अब देखना यह होगा क्या कार्यवाई करते है जिले की आला अधिकारी - Agnichakra

BIG जिम्मेदार को तीसरी आँख से करना चाहिए कड़ी जांच क्या है मामला क्या बाकई में ऐसा कुछ हुआ है.......:-👈एक महिला ने रन्नौद नायव तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप प्रत्यारोप :- महिला पहुची एसपी के पास लगाई गुहार एसपी ऑफिस में दिया आवेदन । आकाशीय बिजली मामले में ला परवाहि बरतने पर भी एक आवेदन कलेक्टर मैडम के पास पहुच चुका है और दूसरा आज एसपी के पास अब देखना यह होगा क्या कार्यवाई करते है जिले की आला अधिकारी

एक महिला ने रन्नौद नायव तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप प्रत्यारोप :- 



महिला पहुची एसपी के पास लगाई गुहार 
एसपी ऑफिस में दिया आवेदन । 


आकाशीय बिजली मामले में ला परवाहि बरतने पर भी एक आवेदन कलेक्टर मैडम के पास पहुच चुका है और दूसरा आज एसपी के पास अब देखना यह होगा क्या कार्यवाई करते है जिले की आला अधिकारी


 रन्नौद /शिवपुरी -: कोलारस अनुविभाग के तहत आने वाली उप तहसील रन्नौद का एक मामला प्रकाश में आया है ।


जहाँ महिला की सुनवाई नही हुई तो एसपी को दिया आवेदन रन्नौद क्षेत्र के ग्राम सजाई और पचावली के बीच में करीब 9:00 बजे गुरुवार का दिन एक महिला ने नायब तहसीलदार रन्नौद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है ।


घटना कल गुरुवार सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है मुन्नी पति महेश आदिवासी निवासी जरियाई थाना इंदार की रहने वाली है वह कल अपनी चाची के साथ पचावली सजाई के बीच ककोरा तोड़ने के लिए आई हुई थी।


 उसी समय शिवपुरी कोलारस से जाते हुई रन्नौद के नायब तहसीलदार सत्येंद्र गुर्जर ने मुन्नी बाई को बुरी नियत से पकड़ लिया।


 और खेत में गिरा दिया गया जब महिला चिल्लाई तो मेरी चाची और सुखलाल लोधी ने उन्हें आकर बचाया सुखलाल लोधी सत्येंद्र गुर्जर को पहचान लिया जिससे मौके से सत्येंद्र गुर्जर भाग गये।


, महिला का कहना है कि मैं पहले रन्नौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की गई लेकिन वहां पर मेरी रिपोर्ट नहीं ली गई इसके बाद में शिवपुरी एसपी ऑफिस में गई लेकिन एसपी साहव नहीं मिले मैंने आवक जावक में आवेदन दिया था।



 इस पूरे घटनाक्रम में जब नायव तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर से बात की गई उन्होंने बताया कि मेरे पर आरोप लगाया है जो कि गलत है कोई महिला को लेकर एसपी ऑफिस गया था जिनका तहसील में जमीन का बटवारा का मेटर चल रहा था उसी ने यह करवाया होगा मुझपर बुनियादी झूठे आरोप लगा रही है ऐसा कुछ भी नही हुआ मै उस महिला को नही जानता हू-सतेन्द्र गुर्जर नायव तहसीलदार रन्नौद।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.