बारदात से पहले अवैध दो कारतूस व 315 बोर का कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
रन्नौद न्यूज। रन्नौद थाना पुलिस ने अवैध रूप से 315 बोर का कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध 315 बोर का कट्टा व दो जिन्दा राउंड बरामद कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक विनोद पुत्र सैतान सिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी नये सुर थाना रिठौराकला जिला मुरैना का रहने वाला बताया।
यह युवक की सूचना मिली कि डंगोरा तिराहा पचावली के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है और किसी भी बक्त कोई घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
तो सूचना पर से थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, ।
पुलिस टीम द्वारा डंगोरा तिराहा पचावली पहुची जहाँ एक युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया यह युवक आपराधिक नीयत से घूम रहा था पुलिस पिछले काफी समय से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है।
जिस अभियान में उक्त आरोपी दबोचा गया आगे भी यह कार्यवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं