pub-7443694812611045 रन्नौद थाना पुलिस ने अवैध रूप से 315 बोर का कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। - Agnichakra

रन्नौद थाना पुलिस ने अवैध रूप से 315 बोर का कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।




रन्नौद/शिवपुरी। :-

जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ढेकुआ में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए घूम रहा है।


सूचना पर से थाना प्रभारी रन्नौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया,।।



पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर के आगे पुल के पास आम रोड ढेकुआं के पास एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा।




जिसे घेराबंदी कर दबोचकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 2 जिंदा राण्ड के मिला बाद आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दक्षे उर्फ कमल गुर्जर पुत्र सिरपाल उर्फ शिशुपाल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ढेकुआं का होना बताया,।।



 आरोपी के कब्जे से मिले देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड के जप्त कर अरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.