pub-7443694812611045 BIG :-☝👈 दुःखद घटना चौकीदार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त | - Agnichakra

BIG :-☝👈 दुःखद घटना चौकीदार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त |





शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के इण्डस्ट्रियल एरिया में एक पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर वहां के चौकीदार ज्ञानचंद्र पुत्र भजनलाल केवट निवासी खुदावली दिनारा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।




जिसका शव 29-30 अक्टूबर की रात पेड़ पर लटका हुआ मिला।


 सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर उसे पीएम हाउस भिजवाया।



 जहां कल पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।


 इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.