जनता जबाब लिखित में मांग रही :-☝👈अब मानव अधिकार आयोग ने कड़े लहजे में चींटियां लगने के मामले में मांगी रिपोर्ट-:सूत्र अभी तक डॉक्टर राजपूत पर कोई कार्यवाई सामने नही आई कहि मंत्री राजपूत ने तो कार्यवाई में आड़ लगा दी हो। परन्तु लिखित कोई आदेश प्राप्त नही हुआ जिससे यह प्रतीत हो सके कि श्री नाथ के कार्यकाल में ऐसा कुछ सामने नही आएगा जिससे सरकार बदनाम हो सके
शिवपुरी | जिला अस्पताल शिवपुरी के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद 5 घंटे तक अस्पताल प्रबंधन ने अनदेखी की।
इससे मृतक के शव पर चींटियां लगने के मामले में अब इस मामले को मप्र मानव अधिकार आयोग ने भी संज्ञान में लिया है।
आयोग ने कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जांच कर एक माह में रिपोर्ट मांगी है।
15 अक्टूबर को अस्पताल में इलाज के दौरान बालचंद की मौत हो गई थी। सूचना के बाद भी डॉक्टर और मरीजों ने शव 5 घंटे तक वार्ड में ही रखा।
इस दौरान शव की आंखों पर चींटियां लग गईं थीं। इस मामले में अब तक सिविल जर्सन सहित 5 सस्पेंड हो चुके हैं।
परन्तु लिखित कोई आदेश प्राप्त नही हुआ जिससे यह प्रतीत हो सके कि श्री नाथ के कार्यकाल में ऐसा कुछ सामने नही आएगा जिससे सरकार बदनाम हो सके

कोई टिप्पणी नहीं