वन विभाग की टीम वन भूमि में से अवैध कब्जा हटाने गई आरोपियो ने किया हमला:-☝कोर्ट ने एक- एक बर्ष की सजा व जुर्माना
अभियोजन के अनुसार ग्राम सिंघन की वन भूमि पर नन्हे यादव,रणवीर, रामकुमार, केदार एवं राजवीर ने कब्जा कर लिया था, जब वन टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो इन्होने वन टीम पर हमला कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
इसके बाद पुलिस ने केएस माथुर की शिकायत पर केस दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपितों को एक एक साल की सजा व 500-500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं