pub-7443694812611045 BIG:-☝👈खबर का असर रन्नौद नगर के मुख्य बाजार में सब्जी व हाथ ठेले बालो ने जमा रखा था कब्जा जिससे आम जन को होती थी परेशानी ✒बॉक्स :- नईदुनिया व अग्निचक्र न्यूज ने कई बार खबर प्रकाशन की थी जिसके बाद गांव के लोगो ने बार बार शिकायत कि परन्तु कुछ हल नही निकला 18 नंम्बर को मंत्री का रास्ता रोक समस्या से अवगत कराया था जिससे यह कार्यवाई हुई। - Agnichakra

BIG:-☝👈खबर का असर रन्नौद नगर के मुख्य बाजार में सब्जी व हाथ ठेले बालो ने जमा रखा था कब्जा जिससे आम जन को होती थी परेशानी ✒बॉक्स :- नईदुनिया व अग्निचक्र न्यूज ने कई बार खबर प्रकाशन की थी जिसके बाद गांव के लोगो ने बार बार शिकायत कि परन्तु कुछ हल नही निकला 18 नंम्बर को मंत्री का रास्ता रोक समस्या से अवगत कराया था जिससे यह कार्यवाई हुई।


खबर का असर 



रन्नौद नगर के मुख्य बाजार में सब्जी व हाथ ठेले बालो ने जमा रखा था कब्जा जिससे आम जन को होती थी परेशानी 




बॉक्स :- नईदुनिया व अग्निचक्र न्यूज ने 22 मई को खबर प्रकाशन की थी जिसके बाद गांव के लोगो ने बार बार शिकायत कि परन्तु कुछ हल नही निकल 




18 नंम्बर को मंत्री का रास्ता रोक समस्या से अवगत कराया था जिससे यह कार्यवाई हुई।



 रन्नौद:- जिले की तहसील रन्नौद नगर में सब्जी मण्डी न होते हुए सब्जी डालिये व हाथ ठेला वालो ने काफी लम्बे बर्ष से रन्नौद मेन बस स्टेण्ड पर सब्जी की दुकान सजती थी।।



 जिससे आये दिन किसी बड़े हादसे का आशंका रहती थी जिसे लेकर नईदुनिया व अग्निचक्र मीडिया द्वारा समय समय पर खबर प्रकाशन करता रहा है।।



 गांव के लोग ने कई बार शिकायत कि लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।



 फिर 18 नंम्बर को शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न तौमर को गांव के युवा नेता कामिल उद्दीन ने समस्या बताई जिसके बाद गांव में साफ सफाई की भी अबाज उठाई गई मंत्री ने फटकार लगाते हुए तत्काल सचिव को निर्देश दिए तो जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को साफ सफाई के लिए नियुक्त किया।।



 दूसरे दिन रन्नौद तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर ने मीट मार्किट व सब्जी वालो को अपना ठिकाने से दुकान लगाने को कहा दूसरी बार तहसीलदार के आने से पहले गरीब सब्जी वालो ने कार्यवाई से बचते हुए शुक्रवार के दिन रन्नौद थाना के पास दुकान लगाई बो भी मेन रोड पर सजी दुकाने यहां भी किसी बक्त हादसा हो सकता है।।





बॉक्स:- समस्त सब्जी बिक्रेता 


कई सब्जी वालो ने नाम न छापते हुए कहा कि रन्नौद थाना के पीछे दुकान लगाने के हिसाब से जगह खाली पड़ी है तो वहां इंतेजाम किये जाये तो बड़ी कृपा होगी जब तक शासन द्वारा कोई इंतेजाम दिए जाते तब तक एक सुरक्षित जगह प्रदान हो।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.