BIG :-☝अनोखा कारनामा👈जीवित व्यक्ति को कागजो में मृत घोषित शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा है लाभ। जिम्मेदार की चोखट पर कई बार दी दस्तक जबाब में कार्यवाई शून्य☝अब कागजो में मृत/पीड़ित बुजुर्ग ने लगाई मीडिया से गुहार। बॉक्स :-रन्नौद के कोमलिया कुशवाह को जिंदा होते हुए भी मृत कागजो में।
रन्नौद /शिवपुरी -: कस्बा रन्नौद के ग्राम पंचायत रन्नौद के जिम्मेदारो ने एक व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित कर दिया ।
मामला जब तूल पकड़ा जब युक्त बुजुर्ग को खबर लगी और एकाएक कागज नेट द्वारा हासिल किये तो पता चल गया कि रन्नौद तहसील व पंचायत के कर्ताधर्ताओं ने जीवित को मृत करार कर दिया और शासन के तरफ से मिलने वाली हर सम्भब मदद से पिछड़ गया।
,जिससे शासन की मूलभूत योजनाओं का वृद्ध व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पा रहा है ।।
जानकारी के मुताबिक कोमलिया कुशवाह को पंचायत ने पिछले डेढ़ साल पहले जरूरी कागजों में स्वर्गवासी लिखकर शासन की योजनाओं का मिलने वाला लाभ छीन लिया ।।
जैसे ही व्यक्ति राशन की दुकान पर राशन लेने गया तो दुकानदार ने बोला कि आप तो मर चुके हो जब वह गुस्सा होकर वहां से आया वापस उसने सारे कागज दिखाएं उसमें पता चला कि उसकी आगे स्वर्गीय कोमलिया कुशवाह लिखा हुआ है ,।।
उसकी शिकायत तहसीलदार पंचायत सेक्रेटरी ,181 आदि कई जगह शिकायत कर चुका है लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और बताएं कि प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों को सम्मान निधि के तौर पर जो पैसा आता है वो भी उस व्यक्ति वंचित है।।
कई बार तहसील में आवेदन दिए लेकिन उसका निराकरण नहीं हो पा रहा है।।
बॉक्स :-रन्नौद के कोमलिया कुशवाह को जिंदा होते हुए भी मृत कागजो में।
इनका कहना है:-इस मामले में पंचायत सचिव अमानसिंह जाटव से बात की इसकी जानकारी जनपद सीईओ दिनेश शाक्य को दे दी है ऊपर भोपाल से होगा एक-दो दिन में करवा देंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं