pub-7443694812611045 BIG.....जिले के भौंती थाना अंतर्गत एक ओमनी कार में लगी भीषण आग , नही पहुँची फायर बिग्रेड धू धू कर जली कार - Agnichakra

BIG.....जिले के भौंती थाना अंतर्गत एक ओमनी कार में लगी भीषण आग , नही पहुँची फायर बिग्रेड धू धू कर जली कार





शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही हैं।


 जहाँ कुछ दिनों से रखी हुई ओमनी कार में अचानक आग लग गईं।



आग लगने का कारण पता नही चला हैं। बताया जा रहा हैं कि कुछ दिनों से ओमनी कार बाड़े में रखी हुई थी।।



 जिसके चलते अभी अभी अचानक कार में आग लग गईं। ।


काफी समय बीतने पर भी फायर बिग्रेड मौके पर नही पहुँची हैं।



कार लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं आग बढ़ती जा रही हैं।परन्तु कोई राहत मिलती नही दिखाई कार को।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.