कड़े तेवर के साथ बैठक का आयोजन-:☝जरा सी चूक+ होगी कड़ी कार्यवाई 👈ईद मिलादुन्नवी एवं देश के सबसे चर्चित अयोध्या मामले में फैसला आने पर है जिसको लेकर शांति समिति की बैठक ली एसडीएम व एसडीओपी ने नगर के लोगो व शहर काजी के साथ संयुक्त बैठक ली बॉक्स :- शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीएम तिवारी एवं अमरनाथ वर्मा एसडीओपी कोलारस ☝शासन प्रशासन ने अभी से कसी कमर
ईद मिलादुन्नवी एवं देश के सबसे चर्चित अयोध्या मामले में फैसला आने पर है जिसको लेकर शांति समिति की बैठक ली एसडीएम व एसडीओपी ने नगर के मुस्लिम लोग व शहर काजी के साथ संयुक्त बैठक ली।।
बॉक्स :- शांति भंग करने वालों होगी सख्त कार्रवाई : एसडीएम तिवारी एवं अमरनाथ वर्मा एसडीओपी कोलारस।।
रन्नौद/शिवपुरी:- रन्नौद थाना परिसर में आज कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी व कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने नगर के लोगो के साथ संयुक्त शांति समिति की बैठक ली इस बैठक में शहर काजी साहब मोजूद रहे।
जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ने बताते हुए कहा कि हम सब को ज्ञात हो कि देश के सबसे चर्चित अयोध्या मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है।।
साथ ही मोहम्मद साहब का जन्म दिवस यानि मोहम्मद साहब की योमो पैदाइश पर बैठक आयोजित कि गई ।।
बैठक में कड़े तेवर के साथ हिदायत दी कि जो फैसला आने वाला है उसको सभी मान कर चले और साथ ही जुलुस में शांति के साथ मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाये।
बैठक में एसडीएम और एसडीओपी ने कहा अभी एक पक्ष की बैठक ली है।।
लोगो की राय ली अभी बता दीजिये कुछ दिक्कत हो या कोई माहौल ख़राब करने वाला हो तो उसका अभी इंतेजाम कर दे लेकिन असामाजिक तत्व का जो भी हिस्सा है इस बैठक में हो अथवा न हो हमे जो कार्यवाई और घटना क्रम सामने आया हम किसी को छोड़ेंगे नही फिर चाहे किसी भी समाज का हो ।।

कोई टिप्पणी नहीं