pub-7443694812611045 दर्द #नाक हादसा-:☝👈अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा,तीन घायल,एक गंभीर - Agnichakra

दर्द #नाक हादसा-:☝👈अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा,तीन घायल,एक गंभीर







शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकडे हनुमान मंदिर क्षेत्र में आज एक अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सबारों को रौंद दिया।।



 जिससे बाईक पर सबार तीन लोग घायल हो गए। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 100 को दी।।



 डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।।


जहां एक युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।।



जानकारी के अनुसार विकाश खटीक पुत्र मदन खटीक उम्र 18 साल निवासी गणेश कॉलोनी पुरानी शिवपुरी अपने साथी अंकित सेन पुत्र कैलाश सेन उम्र 17 साल निवासी कटरा मौहल्ला पुरानी शिवपुरी और पलवेश राठौर पुत्र शिवशंकर राठौर उम्र 17 साल निवासी राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी के साथ अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएन 1734 से बांकडे से लौट रहे थे।।




तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।।



 घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां एक युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.