pub-7443694812611045 घटना:-👈आपसी क्लेश के चलते नवविवाहित महिला, फांसी पर झूल गई:-पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाच में लिया - Agnichakra

घटना:-👈आपसी क्लेश के चलते नवविवाहित महिला, फांसी पर झूल गई:-पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाच में लिया





शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम विची से आ रही है। जहां एक सरदार के खेत में एक नवविबाहिता ने पेड से लटककर आत्महत्या कर ली।



 इस मामले की सूचना पीडित के भाई ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने महिला की लाश का पीएम कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।




जानकारी के अनुसार मंजेश पत्नि जीतू आदिवासी उम्र 20 साल की शादी एक साल पहले ग्राम मढैवा थाना सुभाषपुरा के साथ हुई थी।




बीते तीन माह से दोनों में बात नहीं बन रही थी। जिसके चलते मंजेश अपने भाई जसरथ आदिवासी के पास रह रही थी।




बीते रोज जीतू अपनी पत्नि को लेने माके पहुंचा तो मंजेश ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया।




उसके कुछ देर बाद पीडित कमलजीत सरदार के खेत में आम के पेड पर जा पहुंची और पेड से लटककर आत्महत्या कर ली।



 इस मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। इस मामले की जांच डीएसपी हेडक्वार्टर बीरेन्द्र सिंह कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.