pub-7443694812611045 दूषित खाना खाने से आधा सैकड़ा ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग पहुंचा मौके पर।। बॉक्स :- सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद चेता महकमा और एकाएक टीम पहुची रन्नौद के धंदेरा में। - Agnichakra

दूषित खाना खाने से आधा सैकड़ा ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग पहुंचा मौके पर।। बॉक्स :- सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद चेता महकमा और एकाएक टीम पहुची रन्नौद के धंदेरा में।


दूषित खाना खाने से आधा सैकड़ा ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग पहुंचा मौके पर।।   




बॉक्स :- सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद चेता महकमा और एकाएक टीम पहुची रन्नौद के धंदेरा में।


  रन्नौद-: जनपद पंचायत बदरवास के ग्राम पंचायत धन्धेरा में बीते रोज करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीण दूषित खाना खाने से बीमार हो गए,


 बताया जा रहा है कि किसी निजी कार्यक्रम में जाटव समाज के लोग खाना खाने के लिए गए हुए थे ।



,वापस आने के बाद एक-एक करके व्यक्ति बीमार होते चले गए ,ग्रामीणों ने बदरवास स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। 


स्वस्थ विभाग की टीम मौके पर आकर व्यक्तियों के जांच कर इलाज कर रही हैं ,ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मरीजों को शिवपुरी कोलारस भिजवाया गया है ।।



आज स्वस्थ विभाग की टीम बदरवास से आकर स्कूल पर ग्रामीणों की जांच कर इलाज किया गया साथ में स्कूल के बच्चों का भी चेकअप किया गया,।


ग्रामीणो ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद जागा स्वास्थ्यविभाग  । इस संबंध मै जिम्मेदार अधिकारी से फोन पर संपर्क साधा लेकिन फोन रिषिव नही किया



बॉक्स :- दूषित खाने से बीमार हुए आधा दर्जन लोग के नाम:- रामवती /बुन्देल ,विकास /चिमन सिंह ,आकाश /बुन्देल सिंह ,फुला बाई/हरिज्ञान ,भगवती /प्रभुलाल ,गंगा /प्रभुलाल ,पूजा /प्रभुलाल/ कल्लो/हरिकर्षण,हरिकिशन /किशोरी,,,,,


2 टिप्‍पणियां:

  1. श्रीमान जी .आपकी बेहतरीन पत्रकारिता देख मन प्रफुल्लित हुऐ बिना नही रह पाता । गजब लिखते हो भाई अग्निचक्र महाराज

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी शुक्रिया ☝👈आपकी तारीफ आप कौन कहा से श्रीमान जी

      हटाएं

Blogger द्वारा संचालित.