pub-7443694812611045 आखिर पुरे जिले में टांग बाज कब होंगे खुल्ला उजागर#पुलिस गिरफ्त में :-☝👈हार जीत का दांव लगाते पांच जुआरी पकड़े कुछ भागने में सफल रहे सूत्र इतना बड़ा जुआ पकड़ा है तो इसको कहि न कहि टांग बाज नाम दिया जाना ठीक बैठता नजर अ रहा है :- 20 हजार से अधिक नगद राशि पकड़ी तो बड़े खिलाडी भागने में कामयाव रहे होंगे..... एक शिवहरे नामक व्यक्ति चला रहा है अंचल में टांग के रूप में वड़ा जुआ का दाव पेज किया जा रहा है........ - Agnichakra

आखिर पुरे जिले में टांग बाज कब होंगे खुल्ला उजागर#पुलिस गिरफ्त में :-☝👈हार जीत का दांव लगाते पांच जुआरी पकड़े कुछ भागने में सफल रहे सूत्र इतना बड़ा जुआ पकड़ा है तो इसको कहि न कहि टांग बाज नाम दिया जाना ठीक बैठता नजर अ रहा है :- 20 हजार से अधिक नगद राशि पकड़ी तो बड़े खिलाडी भागने में कामयाव रहे होंगे..... एक शिवहरे नामक व्यक्ति चला रहा है अंचल में टांग के रूप में वड़ा जुआ का दाव पेज किया जा रहा है........



हार जीत का दांव लगाते पांच जुआरी पकड़े 



कुछ भागने में सफल रहे सूत्र
इतना बड़ा जुआ पकड़ा है तो इसको कहि न कहि टांग बाज नाम दिया जाना ठीक बैठता नजर अ रहा है :-



20 हजार से अधिक नगद राशि पकड़ी तो बड़े खिलाडी भागने में कामयाव रहे होंगे.....



एक शिवहरे नामक व्यक्ति चला रहा है अंचल में टांग के रूप में वड़ा जुआ का दाव पेज किया जा रहा है........


शिवपुरी:-  जिले के कोलारस नगर में एक फड़ के सामने संचालित एक जुए के फड़ पर पुलिस ने बीती शाम छापा मारकर वहां से पांच जुआरियों को 20 हजार 100 रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।।




उनमें गजानंद पुत्र किशनलाल किरार, मजहर पुत्र हवीव खान निवासीगण कोलारस और शैतान पुत्र नक्टूराम धाकड़ निवासी कार्या, ब्रजमोहन पुत्र बाबूलाल जैन कोलारस और धर्मेंद्र पुत्र हरनाम वैश्य निवासी नरवर शामिल हैं।।



पुलिस ने पांचोंं जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कायमी कर ली है। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.