किसान के हित में कांग्रेस सरकार महेंद्र सिंह पूर्व विधायक:-☝👈 कुछ लोग कह रहे किसान के लिए नही है श्री नाथ की सरकार ☝👈आपकी सरकार आपके द्वार की तर्ज पर अब मात्र 5 रूपये बिजली कनेक्शन खतौरा में शिविर लगाकर दिये गये 38 पम्प कनैक्शन, 119 किसानों को जांच के बाद दिये जायेगे विधुत कनैक्शन
रन्नौद /शिवपुरी :- कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के ग्रह गांव पर रविवार को प्रदेश सरकार की गति विधियों में आपकी सरकार आपके द्वार के बाद व पम्प अब खरैह के बाद खतोरा में किसानों को मात्र 5 रूपये में स्थाई विद्युत पम्प कनैक्शन देने के उद्देश् से मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेढ वितरण केन्द्र खतौरा द्वारा किसनों के हित में स्थाई कृषि पम्प कनैक्शन देने के लिये खतौरा में रविवार की दोपहर शिविर लगाया गया।।
जिसमें मुख्य रूप से विद्युत वितरण कम्पनी के डी जी एम सुवोध सिंह मौजूद थे इनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष मिथलेश-राजेश यादव, खतौरा जेई नरोत्तम जाटव रन्नौद जेई राजीव रंजन तिवारी, के अलावा विद्युत मण्डल के कर्मचारियों मौजूद रहे।।
रविवार को खतौरा में आयोजित विद्युत पम्प कनैक्शन में कनैक्शन के लिये 155 किसानों ने आवेदन दिया आवेदन के साथ खसरे की नकल, आधार कार्ड एवं 5 रूपये शुल्क के अलावा विद्युत मण्डल द्वारा कनैक्शन लेने वाले स्थान से विद्युत पोल की दूरी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर विद्युत पम्प कनैक्शन स्थाई रूप से किसानों को देने की योजना तय हुई पहली सिफ्ट में।।
इसी क्रम में 155 किसानों द्वारा स्थाई पम्प कनैक्शन के आवेदन में से 38 किसानों को मौके पर पम्प कनैक्शन स्वीकृत किये गये शेष 117 आवेदनों की विद्युत पोलों से दूरी तथा कनैक्शन धारी की जांच रिपोर्ट के बाद विद्युत पम्प कनैक्शन देने की बात विद्युत मण्डल के डीई द्वारा खतौरा में आयोजित शिविर के दौरान बताई गई।।
मध्यप्रदेश सरकार की मंसा के अनुरूप प्रदेश भर में विद्युत पम्प कनैक्शन मात्र 5 रूपये का शुल्क जमा कर दिये जा रहे है।।
इस लिये जगह-जगह शिविर लगाकर किसानों को पम्प के स्थाई कनैक्शन दिये जा रहे है।




कोई टिप्पणी नहीं