pub-7443694812611045 BIG:- जिम्मेदार का यू टर्न☝माफिआयो पर होगा प्रशासन का डंडा,कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश - Agnichakra

BIG:- जिम्मेदार का यू टर्न☝माफिआयो पर होगा प्रशासन का डंडा,कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश




शिवपुरी। शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले एवं अन्य गैरकानूनी निर्माण एवं खनन से जुड़े माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करने को तैयार है।।
इस संबंध में सोमवार को राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अवैध कार्य करने वाले माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।।



बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, वनमंडलाधिकारी श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, श्री आर.एस. बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर सहित एसडीएम एवं एसडीओपी उपस्थित थे।।



बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संयुक्त टीम बनाकर एक सप्ताह में कार्यवाही करें। अवैध अतिक्रमण करने वालों की लिस्ट बनायें।
विकासखंड स्तर पर टीम गठित करें और कार्यवाही करें।।
उन्होंने कहा है कि अधिकारी इसे गंभीरता से लें और शासन के निर्देशों का पालन करें।।
किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने कहा की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा, बिना अनुमति या गैरकानूनी कार्य संचालित करना भी एक अपराध है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ प्रशासन को कार्यवाही करना है।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.