BIG :- रन्नौद तहसील के जिम्मेदार का अनोखा मामला 👆नईदुनिया पेपर का भुगतान मांगने पर भड़की महिला आर आई रन्नौद अपने नियमित समय पर भी नही बैठती रन्नौद उप तहसील पर आर आई प्रति वर्मा ।ग्रामीणों को काम कराने जाना पड़ता है महिला अधिकारी के निज रूम पर।
नईदुनिया पेपर का भुगतान मांगने पर भड़की महिला आर आई रन्नौद
अपने नियमित समय पर भी नही बैठती रन्नौद उप तहसील पर आर आई प्रति वर्मा।
ग्रामीणों को काम कराने जाना पड़ता है महिला अधिकारी के निज रूम पर।
रन्नौद/शिवपुरी :- जिले की उप तहसील रन्नौद में पदस्थ आर आई प्रति वर्मा जो कि रन्नौद तहसील पर अपने कम समय के कार्यकाल में काफी अंदर ही अंदर सुखियो में अब्बल नम्बर पर है उनका रवैया ठीक नही है ।।
ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है जब रन्नौद उप तहसील में पदस्थ महिला आर आई से नईदुनिया न्यूज के संबाददाता मोहम्मद फरहान काजी ने अपना 6 माह से अधिक समय का भुगतान किये जाने को लेकर आर आई प्रति वर्मा को अपने फोन 7024637272 से जब कॉल किया घण्टी जाने के पश्चात जब कॉल अटेंड हुआ तो नईदुनिया न्यूज पेपर के संबाददाता ने बड़े सम्मान जनक नमस्ते किया।।
उधर से भी ठीक जबाब आया परन्तु जब पत्रकार ने पेपर के भुगतान को लेकर सबाल किये तो एक महिला अधिकारी से इस तरह के जबाब मिले तो पहले तो चुप हो गए।।
फिर जबाब माँगा तो इतने में महिला अधिकारी बोलती है मेरे पास कोई पेमेंट नही न मेरे पास कोई भुगतान नही होगा मुझसे पेमेंट की द्वारा बोले तो मुझसे बुरा कोई नही होगा और मेरे पास अब कॉल मत करना और अनेक प्रकार की धमकी देना महिला अधिकारी को कहा तक ठीक साबित हो रहा है
बॉक्स :- महिला अधिकारी कार्य के प्रति नही रहती सजक नियम के विरुद्ध कार्य करती है अपने निवास पर ।।
जब एक किसान भी अपना कार्य के लिए तहसील जा पहुच तो पता चला आर आई मैडम नही है कार्यालय में फिर किसान भटका भटका रन्नौद अस्पताल पहुचा वहां सरकारी आवास में ही ऑफिस बना रखा है।।
सूत्रो की माने तो वहां पहुचा मैडम वहां भी नही मिली फिर घण्टो इन्तेजार के बाद सायद चला गया और अपना कार्य टाइम पर नही करा सका।

कोई टिप्पणी नहीं