BIG NEWS: सरिया से भरा ट्रेक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत, दो गंभीर
शिवपुरी। एक बड़ी खबर निकल कर जिले के बैराड क्षेत्र गोवर्धन थाना क्षेत्र से आ रही है।।
जहां आज एक ट्रेक्टर ट्रॉली के पलट जाने से इसमें बैठे मजदूर दब गए।।
इस घटना की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया।।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक मैसी ट्रेक्टर बैराड से सरिया और सीमेंट लेकर बुढैरा सहसराम जा रहा था।।
इस ट्रेक्टर पर गांव के ही 3 लोग बैठे हुए थे।।
तभी गिरमानी की पुलिया के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।।
इस ट्रेक्टर ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार लोग ट्रॉली के नीचे दब गए।।
जिन्हेंं ग्रामीणों और एफआरबी के स्टाफ ने निकाला।।
जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर रवाना हुए।।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल शंकर शाक्य उम्र 60 साल निवासी बुढैरा की बैराड चिकित्सालय में मौत हो गई।।
जबकि इस हादसे में रोशन धाकड पुत्र परमाल धाकड और मुन्ना पुत्र परमाल धाकड निवासी बुठैरा गंभीर रूप से घायल हो गए।।
इस घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं