pub-7443694812611045 BIG:-☝👈 टमाटर से भरा आयशर ट्रक पलटा , छः घायल - Agnichakra

BIG:-☝👈 टमाटर से भरा आयशर ट्रक पलटा , छः घायल





शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षैत्र के ग्राम सेमरी से आ रही है।।जहां बीती रात्रि सतनवाडा क्षेत्र में में टमाटर से भरी आयसर गाडी बैक होते समय पलट गई।।
जिससे आयशर में सबार लगभग 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस मामले की सूचना पर पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची।।



जहां सभी घायलों को उपचार के लिए सतनवाडा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। सभी घायलों का उपचार जारी है।।



जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरी में टमाटर से भरी एक आयशर गाड़ी यूपी 15 सीटी 7930, जो कि ग्राम सेमरी से कानपुर जा रही थी तभी आयशर को बैक करते समय यह अनियंत्रित होकर पलट गई।।
जिससे इस आईशर में सबार 6 लोग घायल हो गए।।
घायलों में दो पुरुष एवं चार महिलाएं हैं।।



जिसमें से तीन लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।।



इस हादसे की सूचना मिलते ही डायल 100 प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने तत्काल चालक राजेन्द्र शर्मा को तैनात पुलिस बस अवदेश धाकड और पवन जाट के साथ मौके पर भेजा।।
और सभी घायलों को उपचार के लिए सतनवाडा उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।।
जहां तीन लोगो की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां सभी की हालात  में सुधार है।।
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.