pub-7443694812611045 BIG:-☝👈आपसी मत भेद को लेकर दो पक्ष भिडे, जमकर मारपीट - Agnichakra

BIG:-☝👈आपसी मत भेद को लेकर दो पक्ष भिडे, जमकर मारपीट





शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नौहरी में बिजली के तार डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विबाद हो गया।।



 यह विवाद धीरे धीरे बढने लगा। जिसके चलते दोनों में जमकर मारपीट हुई।।



इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली में की।




 जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार भागीरथ पुत्र फुदृदू सहरिया उम्र 40 साल निवासी नौहरीकलां शिवपुरी ने पुलिस कोे शिकायत करते हुए बताया कि।।



 उसके पास में रहने बाला शैलू शिवहरे आया और मोहल्ले में लगी सरकारी डीपी से बिजली का कनेक्शन काटकर अपना कनेक्शन जोडने लगा।।



 जब पीडित ने उसे उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने उसे जाति सूचनक गालिया देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी।।



इस मामले में पुलिस ने भागीरथ सहरिया की शिकायत पर आरोपी शेलू शिवहरे पुत्र द्धारिका प्रसाद शिवपुरे निवासी नौहरी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 भादवि 3(1)द,3(1) ध,3(1)(अं) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। 



वही दूसरी शिकायत शैलू शिवहरे ने दर्ज कराई जिसमें उसने आरोप लगाया है कि भागीरथ सहरिया अपने साथी धर्मेन्द्र सहरिया,बादमा सिंह सहरिया के साथ मिलकर उसके चालू हालात में डीपी से उसके कनेक्शन का तार खींच दिया।



 जिससे उसके घर में लगे विद्युत उपकरण टीबी बल्व इंडेक्शन,टीवी फुक गए।



 जब उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपीयों ने एक राह होकर उसके साथ मारपीट कर दी।।



इस मामले में पुलिस ने शैलू की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 294,323,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मेें ले लिया है। 




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.