BIG..... नवगत प्रभारी को मिली बारदात से पहले बड़ी सफलता........ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश में बैराड़ थाना प्रभारी की कार्यवाई अबैध पिस्टल के साथ दो जिंदा राउण्ड लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबौचा
BIG..... नवगत प्रभारी को मिली बारदात से पहले बड़ी सफलता........
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश में बैराड़ थाना प्रभारी की कार्यवाई
अबैध पिस्टल के साथ दो जिंदा राउण्ड लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबौचा
शिवपुरी :-। जिले के बैराड़ नगर की नवीन कृषि मंडी के पास पेट्रोल पम्प के सामने से सोमवार की रात चैकिंग के दौरान बैराड़ थाना प्रभारी उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ एक व्यक्ति को अवैध 32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बैराड़ पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए वारदात की नियत से घूम रहा है।।
जिस पर पुलिस ने पोहरी-मोहना रोड़ पेट्रोल पम्प के सामने से आरोपी छोटू उर्फ सहदेव पुत्र पप्पू बाथम उम्र 26 साल निवासी पटाई होटल पोहरी शिवपुरी रोड को एक अवैध 32 बोर की पिस्तौल मय दो जिंदा कारतूस के पकड़ा वैध लाइसेंस न होने से थाने पर लाकर अपराध आर्म्स एक्ट कायम किया गया है।।
उक्त आरोपी को न्यायालय में पोहरी पेश किया गया।।
जहाँ से जेल भेजने की कार्यवाई की गई।।

कोई टिप्पणी नहीं