pub-7443694812611045 दहेज में फॉर व्हीलर नही मिली बाद में दवाब चार पहिया गाड़ी को बनाया नहीं लाने पर बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाला, पूरी फैमली पर मामला दर्ज फिर एक शाह परिवार पर केस कहा तक मुनासिब बैठता मामला......... - Agnichakra

दहेज में फॉर व्हीलर नही मिली बाद में दवाब चार पहिया गाड़ी को बनाया नहीं लाने पर बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाला, पूरी फैमली पर मामला दर्ज फिर एक शाह परिवार पर केस कहा तक मुनासिब बैठता मामला.........


दहेज में फॉर व्हीलर नही मिली बाद में दवाब चार पहिया गाड़ी को बनाया नहीं लाने पर बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाला, पूरी फैमली पर मामला दर्ज



फिर एक शाह परिवार पर केस कहा तक मुनासिब बैठता मामला.........



शिवपुरी। एक मामला पिछोर विधान सभा के तहसील खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारी कलां से आ रही है।।



 जहां एक महिला को उसी के दहेजलोभी ससुराल जनों ने दहेज में बुलेरो नहीें लाने के चलते घर से निकाल दिया।।




 इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना खनियांधाना में की।।




 जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी ससुराल जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।



जानकारी के अनुसार रैैनू योगी पत्नि पवन योगी निवासी मुहारीकलां की शादी 18 जनवरी 2017 को पवन उर्फ मनमोहन योगी निवासी गोल क्वार्टर सिविल लाईन थाना एकता कॉलोनी टीकमगढ के साथ धूमधाम से हुई थी।।



शादी के बाद से ही आरोपी दहेजलोभी परिजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।।



जब पीडिता ने दहेज लाने में असमर्थता दिखाई तो आरोपीयों ने पीडिता को घर से निकाल दिया।।



इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना खनियांधाना में की।।




जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पति पवन उर्फ मनमोहन योगी, ससुर ओमप्रकाश योगी और सास राममूर्ती योगी नि.गण गोल क्वार्टर सिविल लाईन के पीछे एकता कॉलोनी टीकमंगढ के खिलाफ धारा 498-ए, 294 ताहि, 3/4 म.प्र. दहेज प्रतिषेध एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.