pub-7443694812611045 BIG....अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी एसडीएम आशीष तिवारी कड़ी कार्यवाई। - Agnichakra

BIG....अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी एसडीएम आशीष तिवारी कड़ी कार्यवाई।


अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी एसडीएम आशीष तिवारी कड़ी कार्यवाई।


 रन्नौद/शिवपुरी  :- रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी आशीष तिवारी द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर रहे 2 ट्रेक्टर टॉली पकडे की कार्यवाई की है।।



जानकारी के अनुसार कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी (आई ए एस) ने रन्नौद में दस्तक दी तो गलत कार्य वालो में पहले ही दहसत का महौल रन्नौद में नजर आया।।



 परन्तु अवैध बजरी की कार्यवाई पर दो टैक्टर रन्नौद थाना में बिन रॉयल्टी के होने की बात सामने आई।।




 परन्तु क्या कार्यवाई की यह अभी साफ नही कहा जा सकता है समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रतिक्रिया नही मिली जिम्मेदार राजस्व महकमा की।





बॉक्स :- एसडीएम ने रन्नौद में दी दस्तक लोग तभी से करने लगे थे चर्चा कोई बड़ी कार्यवाई होने वाली है पर कार्यवाई में मामला प्रकाश में कुछ और ही आया।



पॉइंट :- खनन माफिया पर कार्यवाई किस प्रकार की यह देखना बड़ा दिल -चस्प  होगा ।



सूत्र :-  बदरवास की कार्यवाई पर सन्देह कार्यवाई की जद में अनेक आये परन्तु चुनिंदा पर कार्यवाई क्यों बैसे हर समय छुट भैया माफिया कार्यवाई बड़े पर कार्यवाई की सोच भी नही ।।


 कुछ ऐसे तन्त्र से जानकारी मिल रही हे कई अबैध कार्य में लिप्त मशीनरी खुद छोड़ी या दवाव में.........



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.