pub-7443694812611045 BIG.......अभियान के तहत एसपी श्री चंदेल जी के निर्देश में रन्नौद पुलिस की बड़ी कामयावि रन्नौद पुलिस ने पकड़ा अबैध हथियार धारी जिसमे तीन जिन्दा राउड जप्त । - Agnichakra

BIG.......अभियान के तहत एसपी श्री चंदेल जी के निर्देश में रन्नौद पुलिस की बड़ी कामयावि रन्नौद पुलिस ने पकड़ा अबैध हथियार धारी जिसमे तीन जिन्दा राउड जप्त ।



रन्नौद पुलिस ने पकड़ा अबैध हथियार धारी जिसमे तीन जिन्दा राउड जप्त ।।



रन्नौद। रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी रोड ढेकुआ गांव से शुक्रवार  दोपहर 4 बजे पुलिस ने एक युवक को अवैध अधिया के साथ गिरफ्तार किया है एव 3 जिन्दा कारतूस भी जप्त किये है।



 पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।।

रन्नौद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक ग्राम अकाझिरी रोड पर  हथियार के साथ कोई वारदात करने की नियत से घूम रहा है।।




पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।।



 युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पुलिस को एक 315 बोर की आदिया व 3  जिंदा राउंड मिला।।



आरोपी युवक की पहचान रामवीर पुत्र अमर सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ढेंकुआ के रूप में हुई। 




पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।





इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी रन्नौद कैलाश नारायण शर्मा एएसआई महेंद्र पाठक प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान आरक्षक आनंद शर्मा एवं आरक्षक केशब तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





इनका कहना है :- कैलाश नारायण शर्मा रन्नौद थाना प्रभारी ,,,,, 

हमने जो कार्यवाई की है उसमे हमारे माननीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्यौहार को देखते हुए बिशेष अभियान के निर्देश मिले है उसी अभियान में यह धड़ पकड़ कार्यवाई की है आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.